Box Office Clash: जो एक्टर ‘धुरंधर’ से लेगा टक्कर, उसने तैयार किया सॉलिड प्लान, कहीं रणवीर सिंह पर न पड़ जाए भारी!

Box Office Clash: जो एक्टर 'धुरंधर' से लेगा टक्कर, उसने तैयार किया सॉलिड प्लान, कहीं रणवीर सिंह पर न पड़ जाए भारी!

रणवीर सिंह से जो भिड़ेगा, उसपर क्या अपडेट है?

Box Office Clash: साल 2025 में छोटी फिल्मों का भौकाल देखने को मिला है. जबकि कई बड़ी फिल्में एकदम सस्ते में निपट गईं. अब बस 2 महीने बाकी रह गए हैं और कई बड़ी फिल्में इस दौरान रिलीज की जाएंगी. जिनका लगभग काम कंप्लीट हो चुका है और जल्द ही मेकर्स प्रमोशनल इवेंट्स शुरू करने वाले हैं. इस साल की बड़ी फिल्मों में Ranveer Singh की Dhurandhar का नाम भी शामिल है, जो 5 दिसंबर को आएगी. हालांकि, उनकी राह इतनी भी आसान नहीं होने वाली, जितनी उनके फैन्स को लग रहा होगा. क्योंकि कब वर्ड ऑफ माउथ के चलते दूसरी पिक्चर अच्छा परफॉर्म करे और दूसरे वर्जन में रिलीज होने के बाद कमाई उड़ाकर ले जाए, पता नहीं लगता. रणवीर सिंह की धुरंधर की 65 साल के एक्टर की फिल्म से टक्कर होगी.

यूं तो रणवीर सिंह की फिल्म को लेकर अभी से सॉलिड प्लान बना दिया गया है. आदित्य धर उनकी फिल्म को बना रहे हैं. जिसका काफी पहले ही पूरा काम हो चुका है. वहीं, पहले लुक के बाद हाल ही में एक गाना भी रिलीज किया जा चुका है. 12 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा. इसी बीच धुरंधर से भिड़ने आ रहे नंदमुरी बालकृष्ण ने कौन सी सॉलिड प्लानिंग कर ली है?

रणवीर सिंह के दुश्मन ने चली बड़ी चाल

दरअसल नंदमुरी बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म अखंड 2 भी 5 दिसंबर को ही रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं. हाल ही में पिक्चर के सभी थिएट्रिकल और नॉन थिएट्रिकल राइट्स खरीद लिए गए हैं. इसी बीच एक न्यूज वेबसाइट पर नई रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि फिल्म का ट्रेलर नवंबर में लॉन्च किया जाएगा. वहीं, Boyapati Sreenu ने एक धमाकेदार ट्रेलर का कट तैयार किया है. हालांकि, जिन लोगों ने रफ कट देखा है, उन्हें काफी पसंद आया है.

साथ ही पता लगा कि Thaman ट्रेलर के बैकग्राउंड स्कोर पर काम कर रहे हैं. साथ ही वो अखंड 2 के आखिरी री-रिकॉर्डिंग पर भी काम कर रहे हैं. अब क्योंकि फिल्म रिलीज से सिर्फ एक महीने दूर है, तो उनका पूरा फोकस ही पिक्चर के BGM पर है. साथ ही बड़ी प्लानिंग पता लगी कि बालकृष्ण रिलीज से पहले 2 हफ्ते तक फिल्म का प्रमोशन करेंगे. हालांकि, ये फिल्म रणवीर सिंह को कितना टक्कर दे पाती है, यह देखने वाली बात होगी.

दरअसल रणवीर सिंह के साथ एक बड़ी टीम है. आदित्य धर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. जबकि, टीम में आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *