
कई लोग अपनी जिंदगी को बड़े ही शान-ओ-शौकत के साथ जीना पसंद करते हैं। मरते दम तक वे अपनी शान के खिलाफ कोई काम नहीं करते। उनकी पूरी जिंदगी अपनी शान-ओ-शौकत को बरकरार रखने में खप जाती है। ऐसे हंसी दिल वाले लोग अपने पूरे जीवन में खूब अय्याशी काटते हैं। मरते दम तक उनकी मौज भरी जिंदगी चलते रहती है। हाल में ऐसे ही एक अय्याश बुजुर्ग का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें बुजुर्ग अपने अंतिम दिन गिन रहा है फिर भी उसकी मौज-मस्ती कम नहीं हो रही। अपने अंतिम दिनों में भी वह बार गर्ल को घर पर बुलाकर उससे डांस करवा रहा है और साथ में उस पर पैसे उड़ा रहा है।
ADVERTISEMENT
बेड पर पड़ा बुजुर्ग और कमरे में चल रहा रंगारंग कार्यक्रम
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग अपने अंतिम दिनों में अपने बेड पर पड़ा हुआ है। कमरे में एक लड़की को आइटम डांस करते हुए देखा जा सकता है। भले ही बुजुर्ग के दोनों पैर कब्र में लटके हुए हैं लेकिन अपने अंतिम समय में भी वह लड़कियों का डांस देख रहा है। इस नजारे को देख यह कहा जा सकता है कि बूढ़ा अपने जवानी के दिनों में बहुत ही अय्याश टाइप का रहा होगा। इधर, वह बुजुर्ग उस लड़की पर नोट उड़ाने के लिए अपने हाथों में नोटों का बंडल लिए बेड पर लेटा है और एक-एक कर वे नोट डांस कर रही उस लड़की को दिए जा रहा है। उधर, कमरे में मौजूद अन्य लोग भी लड़की के डांस का भरपूर मजे ले रहे हैं।
वीडियो पर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 5 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक पैर केले के छिलके पर है और दूसरा कब्र में लेकिन अय्याशी नहीं छूट रही है। दूसरे ने लिखा- चिच्चा का मुआवजा पास हो गया। तीसरे ने लिखा- बीमार बाबा का स्टैमिना बढ़ाने का लाजवाब तरीका अपनाया है घर वालों ने। चौथे ने लिखा- लड़की भी सोच रही होगी कि बुड्ढे की उमर लंबी हो जाए। अगर ये मरा तो पैसे आना बन्द हो जाएंगे।