TV9 Festival of India 2025: टीवी9 फेस्ट में आ रहे बॉलीवुड सिंगर शान, अपने सुरों से बांधेंगे समां

TV9 Festival of India 2025: टीवी9 फेस्ट में आ रहे बॉलीवुड सिंगर शान, अपने सुरों से बांधेंगे समां

टीवी9 फेस्ट में सिंगर शान का होगा लाइव कॉन्सर्ट

शारदीय नवरात्रि को और भी खास बनाने के लिए नेटवर्क-9 ग्रुप की ओर से टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के तीन दिन बेहद खास गुजरे हैं और रंगा-रंग कार्यक्रमों से भरपूर रहे हैं. अब चौथे दिन भी कुछ खास होने वाला है.

आपकी इस शारदीय नवरात्रि को और भी एनर्जेटिक बनाने के लिए आज यानी एक अक्टूबर को इस फेस्टिवल में बॉलीवुड सिंगर शान आ रहे हैं. इस इवेंट में सिंगर शान की लाइव परफॉर्मेंस रखा गया. आप भी उनके सुरों की सुरीली महफिल का हिस्सा बन सकते हैं. शान के कॉन्सर्ट के टिकट आप बुक माई शो की ऐप से बुक कर सकते हैं. टिकट लिमिटिड हैं, इसलिए जल्द बुक कर लें.

फेस्टिवल में अपने सुरों से चार चांद लगाएंगे शान

शान का लाइव परफॉर्मेंस एक अक्टूबर शाम 7 बजे रखा गया है. अपनी परफॉर्मेंस में वह बॉलीवुड के गानों से समां बांधेंगे. वह करीब एक घंटे तक स्टेज पर रह सकते हैं और आपको अपनी धुनों पर नचाएंगी. उनके गानें आपको एक अलग ही दुनियां में ले जा सकते हैं, जहां से सिर्फ एक मधुर आवाज और प्यार भरें नगमें ही आपको सुनाई देंगे.

शान को लाइव देखने के लिए आप जल्द टीवी9 फेस्ट के टिकट बुक माय शो से बुक कर लीजिए और शाम 7 बजे तक मेजर ध्यान चंद स्टेडियम इंडिया गेट के पास पहुंच जाइये.

फेस्टिवल और भी बहुत कुछ

फेस्ट में आप हस्तशिल्प सामान से लेकर बड़े ब्रांड्स तक की चीजें खरीद सकते हैं. यहां कई तरह के स्टॉल्स लगे हैं, फूड स्टॉल्स पर आपको कई तरह के जायकों का स्वाद एक ही जगह मिल जाएगा.. अभी तक फेस्टिवल में ग्रैंड दुर्गा पूजा, आरती, लाइव डीजे बीट्स, डांडिया नाइट्स आदि आयोजन हो रहा है. ऐसे ही आपके दिनों को खुशगवार बनाता हुआ ये फेस्ट 2 अक्टूबर तक चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *