बॉलीवुड हीरोइनों की छुट्टी करने आ गई मोनालिसा, सफेद सूट में परी बनकर इस एक्टर को बनाया अपना दीवाना, म्यूजिक एल्बम का टीजर हुआ आउट!! ˌ •

Monalisa And Utkarsh Singh Music Video Teaser: महाकुम्भ से वायरल हुईं मोनालिसा किसी न किसी वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। जल्द ही मोनालिसा की नई फिल्म जिसके डायरेक्टर सनोज मिश्रा हैं वो उसमे दिखाई देंगी। जेल से बाहर निकलते ही सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म की घोषणा भी कर दी है। लेकिन इससे पहले मोनालिसा को उनके फैंस उत्कर्ष सिंह के साथ उनके नए म्यूजिक वीडियो में देखेंगे। गाने का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में दोनों साथ में गजब दिख रहे हैं। गाने के टीजर में दिखाया गया है कि उत्कर्ष मोनालिसा की एक तस्वीर देखते ही उन्हें पसंद करने लगते हैं।

बॉलीवुड हीरोइनों की छुट्टी करने आ गई मोनालिसा, सफेद सूट में परी बनकर इस एक्टर को बनाया अपना दीवाना, म्यूजिक एल्बम का टीजर हुआ आउट!! ˌ •

एल्बम का टीजर आया सामने

आये दिन वायरल गर्ल मोनालिसा अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए हमेशा एक्टिव रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उनका और सिंगर उत्कर्ष सिंह का एल्बम 13 जून को रिलीज होगा और उससे पहले इसका टीजर आ गया है. इसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। मोनालिसा सफेद सूट में किसी परी की तरह लग रही हैं, वहीं उत्कर्ष भी सफेद कोर्ट पैंट में स्मार्ट लग रहे हैं। गाने में दिखाया गया है कि उत्कर्ष मोनालिसा को देखते ही उनके प्यार में पागल हो जाता है. वह उनकी तस्वीर देखकर एक कविता लिखता है। लोगों को भी यह टीजर काफी पसंद आ रहा है।

लोगों ने गाने को बताया हिट

मोनालिसा ने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, “गाना तभी हिट होगा जब बोल अच्छे होंगे.” दूसरे ने कहा ऑल द बेस्ट। तीसरे ने लिखा, “हम उत्कर्ष सिंह का गाना सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.” कई लोगों ने कमेंट में दिल वाले इमोजी बनाए। महाकुंभ मेले से मशहूर हुई थीं मोनालिसा बता दें, मोनालिसा फरवरी में यूपी में लगे महाकुंभ मेले से वायरल हुई थीं। वह पढ़ाई के साथ-साथ मोनालिसा को एक्टिंग भी सिखा रहे थे. अब उन्होंने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है।