
बॉबी देओल की दरियादिली
Bobby Deol on Web Series The Bads of Bollywood: बॉलीवुड फिल्मों के बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर में खूब नाम कमाया और उन्हें इंडस्ट्री में लगभग 4 दशक पूरे होने जा रहे हैं. एक्टर के बच्चे भी अब फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और आर्यन खान ने अपना डायरेक्शनल डेब्यू भी कर दिया है. इस सीरीज की खूब तारीफ हो रही है. आर्यन खान को उनकी डेब्यू सीरीज के लिए हर तरफ से सपोर्ट मिला है.
अब एक्टर बॉबी देओल ने भी इसपर रिएक्ट किया है और बताया है कि उन्होंने इस सीरीज की स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही सीरीज साइन कर ली थी. बहुत इंसिस्ट करने पर भी उन्होंने सीरीज की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी. साथ ही एक्टर ने बताया है कि ऐसा उन्होंने आखिर क्यों किया.
बॉबी देओल ने बिना देखे पढ़ी स्क्रिप्ट
बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर बॉबी देओल ने ओटीटी से वापसी की और अब वे एक के बाद एक फिल्में पा रहे हैं. इसके अलावा वे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज में लीड एक्टर के पिता का रोल प्ले करते नजर आए. ऐसे में एक्टर ने इस सीरीज से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. उन्होंने कहा- जब मुझे रेड चिलीज से कॉल आई कि हम एक शो बना रहे हैं और इसे आर्यन खान डायरेक्ट कर रहे हैं तो ऐसे में हमने तुरंत कह दिया कि मैं ये सीरीज कर रहा हूं. मुझसे आप रोल, स्क्रिप्ट और बाकी किसी चीजों के बारे में मत पूछिए बस मैं तैयार हूं. मुझे पता है कि इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना किसी के लिए भी कितना मुश्किल होता है. ऊपर से अगर आप सुपर-डुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे हैं तो आपके लिए चैलेंज और भी बड़ा है.
और ऊपर से अगर आर्यन ने इंडस्ट्री की सबसे टफ जॉब चुनी है जो कि डायरेक्टर बनना है तो मैं इस सीरीज का हिस्सा हूं और उनके सपोर्ट के लिए तैयार हूं. शाहरुख खान ने हमेशा से हमें जिस तरह की रिस्पेक्ट दी है उन्होंने हमेशा स्पेशल फील कराया है. शाहरुख ने भी मेरे पिता की तरह ही इंडस्ट्री में संघर्ष किया है और अपनी जगह बनाई है. इसलिए वो आर्यन के साथ काम करने के लिए तैयार थे. हालांकि उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाने के लिए इनसिस्ट किया था लेकिन मैंने इससे मना कर दिया था.
सीरीज में 50 कैमियो रोल्स
सीरीज की बात करें तो इसमें आर्यन खान के डायरेक्शन की खूब तारीफ की जा रही है. इस सीरीज के 7 एपिसोड्स हैं. वहीं इसमें बॉबी देओल के अलावा मोना सिंह, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, मनोज पाहवा, रजत बेदी और गौतमी कपूर ने अहम रोल प्ले किया है. सीरीज के अंत के क्लाइमेक्स को काफी पसंद किया जा रहा है और अब इस सीरीज का अगला सीजन भी जारी किया जाएगा. वहीं इसकी खास बात ये है कि इसमें करीब 50 स्टार्स का कैमियो भी है.