
बॉबी देओल
Bobby Deol First Film: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. बॉबी देओल ने बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक पर धूम मचाई है. 90 के दशक के बीच उन्होंने बतौर लीड एक्टर अपना करियर शुरू किया था. इस दौरान वो फिल्म ‘बरसात’ में नजर आए थे, लेकिन ये अभिनेता की पहली फिल्म नहीं है. बल्कि वो महज आठ साल की उम्र में पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे.
बॉलीवुड में लीड एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत करने से पहले बॉबी देओल ने बाल कलाकार के रूप में भी काम किया था. वो अपने पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म ‘धरम वीर’ में दिखाई दिए थे. इसमें दिग्गज एक्टर जितेंद्र भी लीड रोल में थे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और 50 हफ्तों तक थिएटर से नहीं उतरी थी.
बॉबी ने निभाया था धर्मेंद्र के बचन का किरदार
बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू के वक्त वो आठ साल के थे. ‘धरम वीर’ 6 सितंबर 1977 को रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन मनमोहन देसाई ने किया था, जबकि प्रोड्यसर थे सुभाष देसाई. इस पिक्चर में बॉबी ने अपने पिता धर्मेंद्र के बचपन का किरदार निभाया था.
50 हफ्तों तक थिएटर से नहीं उतरी
‘धरम वीर’ अपने दौर की सबसे चर्चित फिल्म साबित हुई थी. 48 साल पुरानी इस पिक्चर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और खूब प्यार दिया था. बताया जाता है कि धरम वीर सिनेमाघरों में कम से कम 50 हफ्तों तक चली थी और ये फिल्म गोल्डन जुबली हिट साबित हुई थी.
1977 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म
धरम वीर में जितेंद्र और धर्मेंद्र के अलावा जीनत अमान, नीतू सिंह, प्राण, इंद्राणी मुखर्जी, जीवन, रंजीत, सुजीत कुमार, देव कुमार, प्रदीप कुमार, बी.एम. व्यास और डी.के. सप्रू जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. मेकर्स ने इस पिक्चर को 1.80 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसने 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं दुनयाभर में इसकी कमाई 11 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. ब्लॉकबस्टर रही धरम वीर 1977 की दूसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.




