
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा
Blockbuster Film: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ से अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं. ये पिक्चर दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और भारत में अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. आयुष्मान अपने 13 साल के करियर में कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं. उनकी एक फिल्म तो अपनी झोली में 27 अवॉर्ड्स ले आई थीं और इसने कमाई के मामले में भी बाकी फिल्मों को चारों खाने चित कर दिया था.
साल 2012 में आयुष्मान खुराना ने ‘विकी डोनर’ फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. अपने अब तक के करियर में वो आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, बाला, अंधाधुन और शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों से धूम मचा चुके हैं. उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘बधाई हो’ भी शामिल है. इस कॉमेडी ड्रामा पिक्चर ने हर किसी का दिल जीत लिया था.
7 साल पहले आई थी ‘बधाई हो’
बधाई हो में आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने लीड रोल निभाया था. बधाई हो में गजराज राव, सुरेखा सीकरी, नीना गुप्ता, शीबा चड्ढा और शार्दुल राणा जैसे कलाकार भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 7 साल पहले 18 अक्टूबर 2018 को दस्तक दी थी.
जीते थे 27 अवॉर्ड
फिल्म की कहानी दर्शको को बहुत पसंद आई थी. इसमें दिखाया जाता है कि एक लड़का जिसकी शादी की उम्र हो जाती है, उस उम्र में उसकी मां जब दोबारा प्रेग्नेंट हो जाती है तो हर किसी के होश उड़ जाते हैं. IMDb के मुताबिक बधाई हो ने कुल 27 अवॉर्ड जीते थे. इसमें दो नेशनल अवॉर्ड भी शामिल हैं. सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और फिल्म को बस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.
ताबतोड़ हुई थी कमाई
बधाई हो का डायरेक्शन अमित शर्मा ने किया था. इस फिल्म को महज 23 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. बधाई हो ने भारत में 7.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी और भारत में कुल 137.31 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं दुनियाभर से इस पिक्चर ने 220 करोड़ रुपये बटोर लिए थे. बधाई हो साल 2018 की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. इसे टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर का दर्जा दिया गया था.




