
चंडीगढ़: Haryana Nikay Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत से गदगद बीजेपी ने हरियाणा निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार बड़ा प्रयोग करते हुए 66 फीसदी महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। कुल नौ उम्मीदवारों में से छह महिला उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है।
मेयर पद के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए हरियाणा बीजेपी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से विचार विमर्श कर प्रदेश चुनाव समिति ने नगर निगम चुनाव के लिए नामों की स्वीकृति दी।
पार्टी ने फरीदाबाद से प्रवीन जोशी को टिकट दिया है। हिसार से प्रवीन पोपली, करनाल से रेणुबाला गुप्ता, पानीपत से कोमल सैनी, रोहतक से रामअवतार बाल्मीकि, यमुनानगर से सुमन बहमनी को टिकट दिया है।
इसके अलावा, सोनीपत से राजीव जैन, अम्बाला से सैलजा सचदेवा, गुरुग्राम से उषा प्रियदर्शी को उम्मीदवार बनाया गया है।कुल नौ उम्मीदवारों में से छह महिला उम्मीदवार हैं।
निकाय चुनाव के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और बीजेपी प्रदेश मोहन लाल बडौली ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों नेता ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करके उम्मीदवारों के नामों पर गहन चर्चा की। प्रदेश में दो और नौ मार्च को शहरी निकाय के चुनाव होने हैं, 17 फरवरी नामांकन भरने की आखिरी तिथि है।