नोएडा, उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध नगर के नोएडा से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दादरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक तेजपाल नागर की बेटी प्रियंका नागर (प्रियंका भाटी भी कहा जा रहा है) पर एक मामूली सड़क दुर्घटना के बाद मां-बेटी के साथ घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटना ने एक बार फिर सत्ता के रसूख और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला? यह पूरा मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र की पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी का है। जानकारी के अनुसार, अतुल कुमार गुप्ता की पत्नी और बेटी अपनी कार से पास के मार्केट से लौट रही थीं। सोसाइटी के पास ही उनकी कार की कथित तौर पर एक दूसरी कार से मामूली टक्कर हो गई। इस दूसरी कार में कुछ महिलाएं सवार थीं, जिनमें प्रियंका नागर भी शामिल बताई जा रही हैं। टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई।
गुस्से में प्रियंका नागर ने बोला हमला: बताया जा रहा है कि बहस खत्म होने के बाद अतुल गुप्ता की पत्नी और बेटी अपने फ्लैट पर लौट गईं। हालांकि, प्रियंका नागर को यह बहस नागवार गुजरी और उन्होंने इसे अपनी इज्जत पर हमला मान लिया। कुछ ही देर बाद, वह अपनी साथी महिलाओं (कम से कम दो अन्य महिलाएं, जिनमें रेखा भाटी और पूनम भाटी के नाम सामने आ रहे हैं) के साथ अतुल गुप्ता के फ्लैट में जबरन घुस गईं।
फ्लैट के अंदर प्रियंका नागर और उनकी साथियों ने अतुल गुप्ता की पत्नी और बेटी के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। मारपीट इतनी भयंकर थी कि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि वीडियो में पीड़ित महिला को बालों से घसीटते और बार-बार मुक्के मारते हुए देखा जा सकता है। इस हमले में पीड़ित महिला के सिर और आंखों में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस की कार्रवाई और विधायक का बयान: घटना के बाद खून से लथपथ अतुल गुप्ता की पत्नी और बेटी ने स्थानीय सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल घायलों का मेडिकल कराया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, प्रियंका नागर और अन्य महिलाओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), और 333 (चोट, हमला, या गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद गृह-अतिचार) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जनता के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है।
वहीं, दादरी के भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने अपनी बेटी प्रियंका का बचाव करते हुए कहा है कि उनकी बेटी घटना के समय वहां मौजूद नहीं थी और उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी केवल बीच-बचाव करने गई थी और उनका मेडिकल भी नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा है कि वह सभी पक्षों के बयानों और साक्ष्यों, खासकर सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। यह मामला अब जांच के अधीन है और पुलिस सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।