सीमा की सुरक्षा करने में BJP सरकार फेल, बांग्लादेशी घुसपैठ पर अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला “ • ˌ

सीमा की सुरक्षा करने में BJP सरकार फेल, बांग्लादेशी घुसपैठ पर अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार जानबूझकर बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ करवा रही है. बीजेपी सरकार सीमा की सुरक्षा करने में विफल साबित हो रही है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बीएसएफ आतंकियों को आने दे रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी रोहिंग्या के मुद्दे पर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी के लोग बांग्लादेश से सीमा पार कराकर रोहिंग्याओं को दिल्ली लाते हैं. उन्हें EWS फ्लैट और उनकी सुविधाएं देते हैं जो दिल्ली वालों का हक है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने हमला बोलते हुए कहा कि क्या केंद्र सरकार जानबूझकर बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ करवा रही है?

हम दिल्लीवासियों का हक नहीं छीनने देंगे- आतिशी

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, इससे ऐसा लगता है कि केंद्र की बीजेपी सरकार जानबूझकर बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ करवा रही है. क्या केंद्र सरकार जानबूझकर बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ करवा रही है या फिर बीजेपी सरकार सीमा की सुरक्षा करने में विफल है?’

वहीं, आप नेता ने एक अन्य पोस्ट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी के झूठ को उसकी ही दिल्ली पुलिस ने बेनकाब कर दिया है. वीडियो में एक रिपोर्टर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पूछ रहा है कि क्या दिल्ली में अवैध रूप से बसे बांग्लादेशियों से आम आदमी पार्टी का कोई संबंध है? इस पर पुलिस कमिश्नर कहते हैं कि, ‘हमें इस संबंध में अभी तक ऐसा कोई एंगल नहीं मिला है.’

वहीं, हाल में मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस मुद्दे पर हमला बोला था. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, ‘एक तरफ बीजेपी के लोग हैं जो बांग्लादेश से सीमा पार करके रोहिंग्याओं को दिल्ली लाते हैं और उन्हें वो सुविधाएं देते हैं जो दिल्लीवासियों का हक है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार है जो रोहिंग्याओं को दिल्लीवासियों का हक न मिले इसके लिए हर संभव कदम उठा रही है. हम दिल्लीवासियों का हक नहीं छीनने देंगे!’

ममता बनर्जी का बीएसएफ पर बड़ा आरोप

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘बीएसएफ गुंडे भेज रही है. लोग सीमा पार से आ रहे हैं, मार रहे हैं और वापस जा रहे हैं. यह बीएसएफ का अंदरूनी काम है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीएसएफ आतंकवादियों को आने दे रही है. केंद्र सरकार की योजना के बिना ऐसा नहीं हो सकता. मैंने केंद्र सरकार से बार-बार कहा है कि आप जो भी करेंगे, हम उससे सहमत होंगे. अगर मैं किसी को अपने राज्य को प्रभावित करने के लिए आतंकवादियों की मदद करते हुए देखूंगी, तो हमें विरोध करना होगा.’

ये भी पढ़ें- भाजपा का झूठ फिर उजागर हुआ दिल्ली पुलिस का वीडियो शेयर कर सिसोदिया ने बोला हमला