
कौन है ये एक्ट्रेस?
Birthday Special: आज हम आपसे एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जिसकी अदाकारी तो कमाल की रही ही है, वहीं इस हसीना ने अपने अफेयर्स से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. कभी इस हसीना का नाम कपूर परिवार के एक एक्टर से जुड़ा था, वहीं उन्होंने कभी साउथ सिनेमा के सुपरस्टर को भी डेट किया था. लेकिन, इसके बावजूद आज एक्ट्रेस 54 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं की है.
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि 90 के दशक की मशहूर अदाकारा तब्बू हैं. तब्बू के लिए 4 नवंबर का दिन बेहद खास होता है. आज ही एक दिन एक्ट्रेस का जन्म 1971 में हैदराबाद में हुआ था. उनकी मां का नाम रिजवाना हाशमी हैं. जबकि उनके पिता का नाम जमाल हाशमी था.
14 की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बहन की राह पर चलते हुए उन्होंने भी कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. सबसे पहले उन्हें साल 1985 की फिल्म ‘हम नौजवान’ में देखा गया था. इसमें उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. तब्बू इस फिल्म में दिग्गज एक्टर देव आनंद की बेटी के किरदार में नजर आई थीं.
नागार्जुन संग चला लंबा अफेयर
तब्बू का नाम कभी अनिल कपूर के छोटे भाई और एक्टर संजय कपूर के साथ जुड़ा था. साल 1995 की फिम ‘प्रेम’ में साथ काम करने के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें आई थीं, लेकिन दोनों जल्द ही अलग हो गए थे. एक्ट्रेस का नाम मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ भी जुड़ चुका है.

तब्बू का सबसे चर्चित अफेयर तेलुगु सुपरस्टर नागार्जुन के साथ रहा है. 90 के दशक में तब्बू खुद से 12 साल बड़े और शादीशुदा नागार्जुन के प्यार में पागल थीं. बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को 10 साल तक डेट किया था. हालांकि नागार्जुन अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में नागार्जुन और तब्बू के रिश्ता का कोई भविष्य नहीं था, तो दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं और एक्ट्रेस आज 54 साल की उम्र में कुंवारी हैं.




