आज अज़हर उमरी का जन्मदिन है और ये मौका उनके पूरे जीवन, पत्रकारिता, शिक्षा और डिजिटल मीडिया में दिए योगदान को याद करने का बेस्ट टाइम है। अज़हर उमरी एक सीनियर पत्रकार और डिजिटल मीडिया फाउंडर हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और डेडिकेशन से उर्दू पत्रकारिता में अलग मुकाम बनाया है।
अभी वो दैनिक इंकिशाफ उर्दू के चीफ एडिटर हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म timesoftaj.com के फाउंडर प्लस अनपेड एडिटर भी। ये प्लेटफॉर्म हिंदी, इंग्लिश, उर्दू और संस्कृत में कंटेंट पब्लिश करता है। इसके अलावा, वो upuklive.com के संरक्षक भी हैं।
पत्रकारिता का रोचक सफर
साल 2000 से अज़हर उमरी ने न्यूजपेपर्स और मैगजीन्स में आर्टिकल्स पब्लिश करने शुरू किए। 2004 से उनकी एक्टिव जर्नलिज्म ने उन्हें आगरा और देश के बड़े मीडिया हाउस में पॉपुलर बनाया। उन्होंने दैनिक आग, राष्ट्रीय सहारा, दैनिक इंकिलाब उर्दू, दैनिक हकीकत टुडे जैसे फेमस पेपर्स में काम किया और इंटरनेशनल लेवल पर उर्दू नेट जापान को सर्विस दी।
सम्मान और अवॉर्ड्स की झड़ी
अज़हर उमरी को उनकी जर्नलिज्म और सोशल वर्क के लिए ढेर सारे अवॉर्ड्स मिले हैं:
कुलदीप नैय्यर नेशनल अवॉर्ड – उर्दू प्रेस क्लब इंटरनेशनल से
हैदराबाद का जान ए सहाफत अवॉर्ड
मुरैना का कुतुब ए सहाफत अवॉर्ड
मुंबई का नेशनल चेंजर अवॉर्ड
इंडियन इस्लामिक सेंटर में स्पेशल सम्मान
सोशल वर्क और शिक्षा का जलवा
साल 2000 में उन्होंने दलित बहुल एरिया में अपने दादा जी एन खान और पिता डॉ. इज़हार अहमद खान उमरी की गाइडेंस में उमरी पब्लिक स्कूल शुरू किया, जिससे शिक्षा की रोशनी दूर-दूर तक फैली।
फैमिली बैकग्राउंड और लीडरशिप
उनका फैमिली भी लिटरेचर, आर्ट और मेडिसिन में एक्टिव है:
पिता: डॉ. इज़हार अहमद खान उमरी – पोएट और उर्दू शायर
माता: बेगम रिहाना सलीमी – होममेकर
भाई: तलत उमरी – एक्टर, राइटर, फिल्म मेकर; दानिश उमरी – जर्नलिस्ट; डॉ. सुहैल उमरी – होम्योपैथी डॉक्टर
अज़हर उमरी अभी उर्दू प्रेस क्लब इंटरनेशनल के स्टेट प्रेसिडेंट हैं और पहले नेशनल प्रेसिडेंट उर्दू मीडिया प्रेस क्लब रह चुके हैं।
आज उनके बर्थडे पर हम उन्हें जर्नलिज्म, सोशल कंट्रीब्यूशन और डिजिटल मीडिया में डेडिकेटेड लाइफ के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं!




