
शाहरुख खान-गौरी खान
Gauri Khan: फिल्मी दुनिया के बादशाह यानी शाहरुख खान बॉलीवुड में तो खास पहचान बना चुके हैं, लेकिन एक्टर को लोग केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी काफी पसंद करते हैं. शाहरुख की स्ट्रगल स्टोरी के साथ ही साथ उनकी और गौरी खान की लव स्टोरी भी काफी फेमस है. शाहरुख की जब मुलाकात गौरी से हुई थी, तो उस वक्त वो केवल 14 साल की ही थीं, लेकिन शाहरुख 19 साल के थे. दोनों की लव स्टोरी फिल्मों से कम नहीं है.
8 अक्टूबर को गौरी अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, उन्होंने फिल्मी दुनिया में एक्ट्रेस के तौर पर नहीं, लेकिन बतौर बिजनेस वुमन लोगों के बीच खास पहचान बनाई है. हालांकि, गौरी इंटीरियर डिजाइनर के अलावा प्रोड्यूसर भी हैं. गौरी ड्रीम्ज अनलिमिटेड नाम की प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं. हालांकि, अपने सफर के दौरान गौरी और शाहरुख ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई कमाल के किस्से भी शेयर किए हैं.
गौरी ने बदला था नाम
एक इंटरव्यू के दौरान गौरी ने अपनी और शाहरुख खान की शादी में आई मुश्किलों के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि शाहरुख खान को अपने परिवारवालों से मिलवाने के लिए उन्होंने एक्टर का नाम बदल दिया था. गौरी ने शाहरुख को ब्राह्मण दिखाने के लिए उनका नाम बदलकर अभिनव रख दिया था. दरअसल, गौरी ब्राह्मण परिवार से आती हैं और शाहरुख के मुसलमान होने की वजह से उनकी फैमिली इस शादी के खिलाफ थी.
1600 करोड़ की मालकिन
हालांकि, इंटरव्यू के दौरान गौरी ने ये भी माना कि उस वक्त किया गया ये काम काफी बचकाना था. लेकिन, काफी मुश्किलों के बाद दोनों ने शादी कर ली. आज के टाइम में शाहरुख और गौरी को लोग पसंदीदा कपल के तौर पर देखते हैं. गौरी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने कई बड़े सितारों के घरों को डिजाइन किया है. गौरी की नेटवर्थ भी काफी ज्यादा है, उनकी नेटवर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी 1600 करोड़ रुपए की मालकिन हैं.