
कौन है ये एक्ट्रेस?
Birthday Special: आज बात बॉलीवुड की एक ऐसी स्टार किड की, जिन्होंने 10 साल पहले अपने कदम बॉलीवुड में रखे थे. फैंस को उम्मीद थी कि एक्ट्रेस अपने पिता की तरह नाम कमाएंगी. लेकिन, हुआ इसके बिल्कुल उलट. इस अदाकारा ने 10 सालों में सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया और उनमें से एक भी हिट नहीं हो पाई. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को अलविदा भी कह दिया था.
यहां बात हो रही है 90 के दशक के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की. अथिया शेट्टी आज अपना 33वां जन्मिदन मना रही हैं. सुनील शेट्टी और मोनिशा कादरी के घर उनका जन्म 5 नवंबर 1992 को मुंबई में हुआ था. पिता की राह पर चलते हुए उन्होंने भी एक्ट्रेस बनने का फैसला लिया था, लेकिन बॉलीवुड की चकाचौंध उन्हें रास नहीं आई.
2015 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
अथिया शेट्टी ने मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई करने के बाद न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में एडमिशन लिया था. यहां पढ़ाई खत्म करने के बाद अथिया ने 23 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म ‘हीरो’ थी जो साल 2015 में रिलीज हुई थी.
इस पिक्चर में उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली लीड रोल में नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर सकी. निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी फिल्म का बजट 32 करोड़ रुपये था. इसने भारत में सिर्फ 33 करोड़ रुपये कमाए और ये एवरेज साबित हुई थी.
अथिया की ये दो फिल्में भी बुरी पिटीं
बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत न होने के बाद अथिया शेट्टी फिल्म ‘मुबारकां’ में दिखाई दी थीं. ये पिक्चर साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और अर्जुन कपूर जैसे अभिनेताओं ने काम किया था. हालांकि इस फिल्म ने भी दर्शकों को निराश कर दिया था.
अथिया शेट्टी की तीसरी फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ थी. 2019 की इस फिल्म में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया था. ये भी फ्लॉप रही. इसके अलावा एक्ट्रेस ने फिल्म ‘नवाबजादे’ के एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस भी दी थी. सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी को मोतीचूर चकनाचूर के बाद भी फिल्में ऑफर हो रही थीं, लेकिन उन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखाई और बॉलीवुड से खुद को दूर कर लिया.




