Bihar Elections: ‘अपना हो या पराया, अपराधी को सलाखों के पीछे डालेंगे’, राहुल गांधी के साथ मुजफ्फरपुर की रैली में बोले तेजस्वी यादव

Bihar Elections: 'अपना हो या पराया, अपराधी को सलाखों के पीछे डालेंगे', राहुल गांधी के साथ मुजफ्फरपुर की रैली में बोले तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव

बिहार के मुजफ्फरपुर में महागठबंधन की संयुक्त रैली हुई. जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी बनेगी तो चाहे अपना हो या पराया जो अपराधी गलत काम करेगा उसको सलाखों के पीछे भेजने का काम तेजस्वी करेगा. तेजस्वी की परछाईं भी अगर गलत काम करेगी तो उसको सजा मिलेगी.

तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें. जनता बदलाव चाहती है. 20 साल पुरानी सरकार को अब बदलने का समय आ गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नई सरकार बनाने का मौका आ गया है. हम सब लोग नए सोच के हैं. हम बिहार बनाने के लिए आए हैं.

NDA सरकार पर साधा निशाना

आरजेडी नेता ने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार सीएम हैं. यहां क्या विकास हुआ है. सिर्फ घूसखोरी बढ़ी है. बिना इसके काम नहीं होता. यहां पर अपराध बढ़ा है. कोई ऐसा दिन नहीं जब कोई अपराध ना हुआ हो. क्या यही सुशासन है. आप लोगों को क्या मिला.

तेजस्वी ने कहा कि जो 20 साल में नहीं दिए वो ये 5 साल में क्या देंगे. हम बेरोजगारी को हटाना चाहते हैं. गरीबी को हटाना चाहते हैं. हम अपराधमुक्त बिहार बनाना चाहते हैं. बिहार सबसे गरीब राज्य है. मैं आपसे एक मौका मांग रहा हूं. एक मौका मिलेगा तो आपको पक्की नौकरी मिलेगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हर परिवार में एक को सरकारी नौकरी मिलेगी. हम जो कहते हैं वो करते हैं. उन्होंनेआगे कहा कि हम वादा करके जा रहे हैं कि जिस घर में सरकारी नौकरी नहीं है, वहां हम देंगे. हम आपके सहयोग के लिए आएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकारी बनेगी तो चाहे अपना हो या पराया जो अपराधी गलत काम करेगा उसको सलाखों के पीछे भेजने का काम तेजस्वी करेगा. तेजस्वी की परछाईं भी अगर गलत काम करेगी तो उसको सजा मिलेगी.

राहुल गांधी क्या बोले?

इसी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सामाजिक न्याय के खिलाफ है. राहुल गांधी ने कहा, बिहार में 20 साल से नीतीश जी सरकार चला रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए उन्होंने क्या किया? क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं जहां आपको कुछ भी नहीं मिले.

उन्होंने कहा, हमें वह बिहार चाहिए जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हो तथा बिहारियों को अपना भविष्य दिखाई दे… हम ऐसा बिहार चाहते हैं जहां से लोगों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में न जाना पड़े बल्कि दूसरे राज्यों के लोग यहां आकर काम करें. कांग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन बिहार को सबसे आगे ले जाना चाहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *