
सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए NDA ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. गठबंधन ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है और इसमें युवाओं, महिलाओं को लेकर बड़े वादे किए गए हैं. NDA ने दावा किया कि सत्ता में आने पर हर युवा के सुनहरे भविष्य की गारंटी दी जाएगी, जबकि महिलाओं को समृद्धि और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर आगे बढ़ाया जाएगा. NDA ने बिहार को कला, संस्कृति और सिनेमा का नया केंद्र बनाने का भी वादा किया है.
गठबंधन ने इसके लिए राज्य में फिल्म सिटी और शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय की स्थापना करने का वादा प्रदेश की जनता से किया है. सत्ता में आने पर वो बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा व फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान शुरू करेगा.




