Bihar Election: बिहार में कितनी रैलियां करेंगे राहुल गांधी और प्रियंका, ऐसा है दोनों का प्लान

Bihar Election: बिहार में कितनी रैलियां करेंगे राहुल गांधी और प्रियंका, ऐसा है दोनों का प्लान

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

बिहार चुनाव की वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है. सभी पार्टियां राज्य के अलग-अलग इलाकों में रैलियां और चुनावी घोषणाएं कर रही हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बिहार में कुल मिलाकर लगभग 15 रैलियों को संबोधित कर सकते हैं, क्योंकि राज्य में अब चुनावी मुकाबला तेज हो गया है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जिनकी हाल ही में पेसमेकर लगाने की सर्जरी हुई है, वे भी बिहार में तीन रैलियों के साथ-साथ कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित कर सकते हैं. कुल मिलाकर, कांग्रेस चुनाव से पहले 18 रैलियों को संबोधित करेगी.

बुधवार को की दो रैलियां

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में दो रैलियों के साथ अपना यह अभियान शुरू कर दिया है. प्रियंका गांधी, जो अभी वायनाड में हैं, इस हफ्ते बाद में बिहार जाएंगी और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. पार्टी ने पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कन्हैया कुमार और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हैं.

जनता का मिल रहा है समर्थन

कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सकरा और दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हुई रैलियों ने एक शानदार अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने दावा किया कि जनता महागठबंधन की सरकार लाएगी और सत्ता में मौजूद भ्रष्ट एनडीए सरकार को हटाएगी. इसके आगे पार्टी महासचिव ने कहा कि हमें हर समाज और हर वर्ग के लोगों का ज्यादा से ज्यादा समर्थन मिल रहा है, और हम आने वाले चुनावों में जीत के लिए तैयार हैं.

बिहार में वोटिंग दो चरणों में पूरी है. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. बिहार में मुख्य रूप से इंडिया और एनडीए गठबंधन की टक्कर है. जन सुराज पार्टी भी इस बार पुख्ता तैयारियों के साथ चुनावी मैदान में उतरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *