
नॉमिनेशन टास्क में 6 कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेटImage Credit source: सोशल मीडिया
Bigg Boss 19 Nomination Task: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर के आने के बाद से ही घर का माहौल एकदम बदल गया है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान मालती चाहर और कैप्टन फरहाना ‘डायनें’ बनकर घरवालों की किस्मत का फैसला करती दिखीं. इस टास्क में न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर कीचड़ उछला, बल्कि गौरव खन्ना और नीलम गिरी की लड़ाई ने सारी हदें पार कर दीं.
आज का एपिसोड सीधे नॉमिनेशन टास्क से शुरू हुआ, जहां घर के सदस्यों को ‘सी-सॉ’ पर बैठकर एक-दूसरे के खिलाफ अपनी भड़ास निकालनी थी. इस टास्क की शुरुआत शहबाज और मृदुल से की गई और दोनों ने एक-दूसरे के गेम को सबसे कमजोर बताया. उन दोनों के बाद तान्या मित्तल और प्रणित मोरे आमने-सामने आए और दोनों ने जमकर लड़ाई की.
Farrhana ke chudail act ne Shehbaz se nikalwaya sorry, aaya aapko mazza in this comedy? 😆
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDh5q pic.twitter.com/yDfQ0fmIy3
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 7, 2025
आपस में टकराएं नीलम गिरी और गौरव
हालांकि, बिग बॉस के घर में सबसे बड़ा हंगामा तब हुआ, जब नीलम गिरी और गौरव खन्ना सी-सॉ पर आए. इन दोनों के बीच बातों-बातों में हद से ज्यादा लड़ाई हो गई. दोनों के झगड़े के बीच ही सायरन बज गया और टास्क रुक गया. टास्क रुकने के बाद मालती ने तान्या को साड़ी में ही पूल में फेंक दिया, क्योंकि नॉमिनेशन की बागडोर ‘डायन’ बनीं मालती और फरहाना के हाथ में थी.
मालती के निशाने पर आईं तान्या मित्तल
जब फैसला लेने की बारी मालती की आई, तब उन्होंने तान्या को टारगेट किया. मालती ने तान्या पर आरोप लगाया कि वो जानबूझकर टास्क में साड़ी पहनकर आईं ताकि ड्रामा खड़ा कर सकें. और उन्होंने तान्या को पूल में धकेल दिया. पूल से निकलने के बाद तान्या वॉशरूम एरिया में जाकर रोने लगीं. मालती भी उन्हें देखने गईं और उनसे कहा कि इसमें रोने की कोई बात नहीं है, तान्या अगर साड़ी में दिखीं तो वो उन्हें फिर से पूल में फेंकेंगी.
गौरव-नीलम की लड़ाई ने बिगाड़ा माहौल
नॉमिनेशन टास्क में गौरव और नीलम की लड़ाई काफी बढ़ गई. जब फरहाना को फैसला लेना था, उसी वक्त दोनों फिर से भिड़ गए. नॉमिनेशन के बीच गौरव अपनी टीम को सपोर्ट करने आए, तो दूसरी तरफ प्रणित मोरे भी मैदान में थे. इसके बाद नेहल चुडासमा और अशनूर कौर ने अपनी टीमों के लिए पक्ष रखा. आखिर में, मालती ने बसीर को भी पूल में धकेला. वहीं, फरहाना ने अशनूर को पूल में फेंक कर नॉमिनेट किया.
Tanya aur Baseer ko lagta hai Malti ne kiye hai ghar ke groups break, kya hai aap sabka iss par take? 🤔
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/AZWLcjNyxJ
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 7, 2025
इस हफ्ते ये 6 सदस्य हुए नॉमिनेट
खेल समाप्ति का ऐलान होने पर बिग बॉस ने बताया कि 6 कंटेस्टेंट शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. जी हां, इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ के घर से बेघर होने के लिए कुल 6 सदस्यों पर तलवार लटक गई है.
नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स के नाम
- अशनूर कौर
- नीलम मोरे
- जीशान कादरी
- बसीर अली
- प्रणीत मोरे
- मृदुल तिवारी
अब इन 6 कंटेस्टेंट में से कौनसा कंटेस्टेंट शो से बाहर जाता है ये देखना दिलचस्प होगा.