
Bigg Boss 19 में अमल मलिक का डबल गेम?Image Credit source: सोशल मीडिया
Bigg Boss 19 Update: इंडियन टेलीविज़न के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में इस हफ्ते सलमान खान की तरफ से सब की जमकर क्लास लगने के बाद घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया है. हालांकि, सबसे बड़ा विस्फोट अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच हुआ, जब उनका प्री-शो रिलेशनशिप सबके सामने आ गया. दरसल घरवाले ये समझ रहे थे कि अमाल और मालती सिर्फ पांच मिनट के लिए मिले थे, लेकिन इस बात पर मालती बुरी तरह भड़क उठीं और अमाल की पोल खोल दी.
मालती ने अमाल मलिक को सीधी चुनौती देते हुए कहा, “हम बस 5 मिनट के लिए मिले हैं? हम पार्टी में नहीं मिले थे.” मालती ने दावा किया कि उन्होंने चार-पांच बार फोन पर बात की थी और वो एक बार मिले भी हैं. ये मुलाकात आधे घंटे तक चली थी, यहां तक कि अमाल ने उन्हें चार गाने भी सुनाए थे. मालती ने ये भी कहा, “तू कैमरे में कैसे झूठ बोल सकता है? मेरे पापा तक को पता है हम कब मिले, क्या है! बेवकूफ!” दोनों के इस झगड़े में अमाल के दोस्त और शहनाज गिल के भाई शाहबाज कूद पड़े और मालती वहां से उठकर चली गईं.
Bigg Boss ke ghar mein bhoot ka entry? Nahi nahi, yeh toh Abhishek ki awaz ka jaadu hai! 🤣
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/RCXLHLGPfO
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 3, 2025
फरहाना ने लगाई तान्या को फटकार
अमाल मलिक के साथ घर में तान्या की बढ़ती फिक्र इस एपिसोड में चर्चा का विषय रहा. फरहाना ने तान्या को खरी-खोटी सुनाई और पूछा कि क्या उनके मन में अमाल के लिए कोई फ़ीलिंग्स हैं? फरहाना ने तान्या को चेतावनी तक दे दी कि वो अमाल के पीछे इतना न भागें कि लोगों को वो ‘चेप’ दिखने लगें. फ़रहाना ने साफ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि तान्या कल तक अमाल को भाई मानती थीं.
भावुक हो गईं तान्या
इस पर तान्या भावुक हो गईं और सफाई दी कि वो अमाल का ध्यान रखती हैं क्योंकि वो अक्सर बीमार रहते हैं, और ये उनकी खुशी है. उन्होंने दावा किया कि वो अमाल को दोस्त मानती थीं और पहले दिन से उनके लिए इलायची पानी बना रही हैं. लेकिन फ़रहाना का तीखा वार जारी रहा, उन्होंने तान्या से पूछा कि क्या वो ये सब ऑडियंस को सुना रही हैं? इस पूरे ड्रामे से तंग आकर तान्या ने सुबह उठते ही नॉमिनेशन के लिए बिग बॉस से अपील की कि बिग बॉस, मुझे नॉमिनेशन में बोलने का मौका देना क्योंकि मुझे अमाल को नॉमिनेट करना है।
Tareef bhi real, respect bhi real! Mridul ne di Kunickaa ke strong mindset ko salute. 🤩
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/zZ771HdDXr
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 3, 2025
अशनूर और अभिषेक की ‘प्यार’ की बातें
तान्या और फरहाना की बढ़ती नजदीकियों को देखने के बाद नीलम ने तान्या को समझाया कि वो फरहाना को लेकर इतना न सोचें, वरना वो ही गलत दिखती हैं. वहीं, शहबाज़ अपने रिलेशनशिप के बारे में नीलम और कुनिका से बात करते दिखे. उन्होंने अपने रिश्ते में आग लगाने का काम शहनाज़ पर डालते हुए कहा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बहुत कुछ भरकर आए हैं, लेकिन उसके पास वो सब वैसा ही पड़ा रहेगा. अभिषेक बजाज ने अशनूर से पूछा कि क्या उन्हें कभी प्यार हुआ है, जिस पर अशनूर ने कहा कि उन्हें प्यार बहुत पसंद है, लेकिन वैसा वाला प्यार अभी तक नहीं हुआ है.
एक दूसरे से माफी मांगते हुए नजर आए अमाल
मालती के आरोपों के बाद अमाल और फरहाना ने एक-दूसरे से माफी मांगी. अमाल ने फरहाना से कहा कि सिर्फ उसके लिए नहीं, सबके लिए मम्मी-पापा जरूरी हैं, जिसके बाद दोनों के बीच का विवाद शांत हुआ. लेकिन इसके तुरंत बाद मालती और शहबाज दोनों भिड़ पड़े, जिसे देखकर अमाल ने कमेंट किया कि वे ‘बच्चे की तरह लड़ रहे हैं.’ इन सबके बीच तान्या ने एक और अफवाह उड़ाई कि मालती का ‘पीआर बहुत तगड़ा’ है, जिससे मालती ने इनकार कर दिया.




