Bigg Boss 19: अमाल मलिक को देखकर तान्या मित्तल को आई एक्स-बॉयफ्रेंड की याद? जीशान कादरी के सामने किया खुलासा

Bigg Boss 19: अमाल मलिक को देखकर तान्या मित्तल को आई एक्स-बॉयफ्रेंड की याद? जीशान कादरी के सामने किया खुलासा

अमाल मलिक का उतावलापन तान्या को ले गया अतीत मेंImage Credit source: सोशल मीडिया

Bigg Boss 19 News: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का नया हफ्ता काफी ड्रामा और नए समीकरण लेकर आया है. जहां वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई, वहीं नए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर की एंट्री से घर का माहौल थोड़ा बदला हुआ है. लेकिन, लड़ाई-झगड़े और पर्सनल बातों के खुलासे अभी भी जारी हैं.

हाल ही में घर के अंदर एक दिलचस्प बातचीत हुई, जिसमें कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने म्यूजिशियन अमाल मलिक की तरफ उनके बर्ताव को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में जीशान कादरी तान्या मित्तल से अमाल मलिक के बहुत ज्यादा गुस्सा होने और तुरंत अपना रिएक्शन (ईम्पलसिव) देने के बारे में बात करते हुए नजर आए. जीशान ने बताया कि कुछ साल पहले वो भी अमाल जैसे ही थे, लेकिन समय और अनुभव के साथ चीजें बदल गईं.

अमाल को देखकर आती हैं एक्स-बॉयफ्रेंड की याद

जीशान ने कहा, “अमाल वो जिंदगी जी रहा है, जो मैं आज से तकरीबन 10-15 साल पहले जीकर आया हूं. अमाल अभी वहां है, तो मैं उससे बहुत ज्यादा रिलेट करता हूं.” जीशान की बात सुनकर तान्या ने जो रिएक्शन दिया, उसने सबको हैरान कर दिया. तान्या ने इशारों और होठों में फुसफुसाते हुए जीशान को बताया कि वो भी अमाल मलिक से बहुत रिलेट करती हैं, क्योंकि अमाल उन्हें उनके एक्स-बॉयफ्रेंड की याद दिलाते हैं.

जानें क्या है तान्या का कहना

तान्या ने दबी हुई जुबान में कहा, “मेरा एक्स- इसके जैसा था. मेरा एक्स बिलकुल सेम था. सो जो तकलीफ परेशानी नजर आ रही है, वो भी सेम है.” यानी, अमाल मलिक का उतावलापन और तुरंत गुस्सा होने वाला नेचर तान्या को उनके पुराने रिलेशनशिप की याद दिला रहा है, जिसकी वजह से उन्हें वैसी ही ‘तकलीफ और परेशानी’ महसूस होती है.

2-3 साल में जीशान जैसे बन जाएंगे अमाल

जीशान ने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले 2-3 सालों में अमाल का स्वभाव बदल जाएगा. जब वाइल्डकार्ड मालती चाहर ने पूछा कि उनका क्या मतलब है, तब जीशान ने समझाया,” वो (अमाल) कुछ साल बाद आराम से सोच-विचार करते हुए सही रिएक्शन देना शुरू कर देगा. क्योंकि अब मैं भी हमेशा बात सुनता हूं, फिर उस पर सोचता हूं और फिर प्रतिक्रिया (रिएक्शन) देता हूं. लेकिन अमाल ऐसा है, जो किसी भी चीज का इंतजार नहीं करेगा, वो बस तुरंत रिएक्ट कर देगा. इसलिए मैं हमेशा उसे कहता हूं कि इंतजार करो, क्योंकि मैंने भी इस स्वभाव के चलते कई गलतियां की हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *