Bigg Boss 19: फरहाना की वजह से रो पड़े मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल को मिली कुनिका से फटकार

Bigg Boss 19: फरहाना की वजह से रो पड़े मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल को मिली कुनिका से फटकार

फरहाना भट्ट से परेशान हुए मृदुल तिवारी Image Credit source: सोशल मीडिया

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में घर का माहौल एकदम गरमा गया. मृदुल की कप्तानी में अब ये मामला सिर्फ घरवालों ड्यूटी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब बात कमाई और औकात तक पहुंच गई है. यही वजह है कि फिर एक बार बिग बॉस के इस घर में कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला.

इस ड्रामा की शुरुआत हुई घर में कप्तान मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट से हुई. दोनों के बीच की बहस इतनी बढ़ी कि फरहाना ने गुस्से में आकर मृदुल से कहा कि “तुम्हारी कोई औकात नहीं है. फरहाना की इस तीखे कमेंट पर मृदुल भी भड़क गए और उन्होंने पलटकर जवाब दिया कि जितना पैसा उन्हें सिर्फ इस शो में बैठने के लिए मिल रहा है, वो फरहाना की सालाना कमाई से कहीं ज्यादा है.

गौरव ने की झगड़ा सुलझाने की कोशिश

दोनों के बीच खूब उल्टा-सीधा बोला गया, लेकिन गौरव खन्ना ने बीच बचाव किया और फरहाना से उनकी कैप्टेंसी में काम करने को लेकर सवाल किया. हालांकि, फरहाना और कुनिका ने जवाब देने या ड्यूटी करने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद घर के सभी लड़कों को सफाई के लिए झाड़ू उठानी पड़ी. फरहाना से कड़वी बातें सुनने के बाद मृदुल इमोशनल हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे. गौरव खन्ना और बाकी घरवालों ने उन्हें चुप कराया.

कुनिका सदानंद पर फूटा गौरव खन्ना का गुस्सा

जब गौरव खन्ना मृदुल का पक्ष ले रहे थे, तभी सीनियर कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने इस लड़ाई में आग में घी डालने की कोशिश की. कुनिका की इस हरकत पर गौरव इमोशनल होकर भड़क गए और उन्होंने मृदुल से साफ कहा,’खबरदार जो तूने अब किसी के आगे हाथ फैलाया। जिसे ड्यूटी नहीं करनी, मत करे.”

तान्या को भी नहीं छोड़ा

जब तान्या मित्तल मृदुल को शांत कराने की कोशिश कर रहीं थीं, तभी कुनिका वहां पहुंच गईं और उन्होंने तान्या पर इल्जाम लगाया कि सहानुभूति मत दिखाओ, तुम ही तो फरहाना को भड़का रही थीं. उनकी इस बात पर तान्या भी गुस्से में आ गईं और कुनिका को भड़काने की कोशिश न करने के लिए कहा. बाद में प्रणित मोरे और अमाल मलिक ने भी तान्या पर सवाल उठाए कि जब फरहाना मृदुल को पर्सनल टारगेट कर रही थी, तब तान्या ने उसे रोका क्यों नहीं. यानी फरहाना के चक्कर में पूरे घर में तगड़ा कलेश मच गया.

दूध पर भी हुई जंग

बात झगड़े तक ही नहीं रुकी, बल्कि कुनिका ने खुद को लैक्टोज इंटॉलरेंट बताकर जब अलग दूध लिया, तबी इस पर भी बवाल हो गया. अभिषेक और मृदुल ने भी सवाल उठाए. इस पर कुनिका ने सबको चैलेंज करते हुए कहा कि वो अपनी चाय में दूध डालेंगी और “कोई उन्हें रोककर दिखाए.” दरअसल लैक्टोज इंटॉलरेंट के लिए जो खाना और चीजें आती हैं, उनपर कंटेस्टेंट का नाम लिखा होता है. कुछ कंटेस्टेंट उन चीजों के अलावा बाकी घरवालों का खाना भी खाते हैं, जिससे उन्हें बाकियों को कम राशन मिलता है और यही वजह थी कि आज मृदुल ने कुनिका का विरोध किया.