Bigg Boss 19: मालती चाहर ने तान्या मित्तल की सबके सामने खोली पोल! नॉमिनेशन में बनीं ‘डायन’, अभिषेक बजाज के साथ किया ऐसा सुलूक

Bigg Boss 19: मालती चाहर ने तान्या मित्तल की सबके सामने खोली पोल! नॉमिनेशन में बनीं 'डायन', अभिषेक बजाज के साथ किया ऐसा सुलूक

नॉमिनेशन में ‘डायन’ बनी मालती चाहरImage Credit source: सोशल मीडिया

Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का घर वाइल्डकार्ड एंट्री के बाद तूफान से गुजर रहा है. क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की एंट्री से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है और लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने खुलेआम कंटेस्टेंट पर हमला बोल दिया. मालती ने तान्या मित्तल को उनके मुंह पर ही बता दिया कि बाहर दुनिया में उनके बारे में क्या बातें चल रही हैं. वहीं, नॉमिनेशन टास्क में मालती और फरहाना ‘डायन’ बनीं और ‘डायन मालती’ ने अभिषेक बजाज को उठाकर पूल में फेंक दिया.

एपिसोड की शुरुआत में ही शहबाज और जीशान ने मालती से बात की और अपनी-अपनी जर्नी बताई. लेकिन, असली ड्रामा तब शुरू हुआ जब मालती ने तान्या मित्तल को सीधे-सीधे निशाने पर ले लिया. मालती ने तान्या को बताया कि घर के बाहर उन्हें किस तरह देखा जा रहा है.

तान्या का सच आया सामने

मालती ने तान्या के सामने ही उनके बारे में बाते कीं और कहा कि घर में उन्होंने जो कुछ भी बोला है, बाहर लोग उसकी रिसर्च कर रहे हैं और सच पता लगा रहे हैं. मालती ने तान्या से ये भी पूछ लिया कि उन्होंने क्या स्ट्रगल किया है. कुल मिलाकर, मालती ने तान्या के मुंह पर ही उनकी पोल खोल दी. उनकी बातें सुनकर तान्या दंग रह गईं.

नीलम और तान्या का ‘चश्मा’ ड्रामा

मालती चाहर के आने से नीलम गिरी और तान्या मित्तल को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. दोनों इस बात से नाराज नजर आईं कि घर की दूसरी लड़कियां (खासकर मालती) अमाल मलिक का चश्मा क्यों पहनकर घूम रही हैं. इसके अलावा, नीलम ने मालती से पूछा कि तान्या वॉशरूम की ड्यूटी क्यों नहीं करती हैं? इस पर नीलम ने कहा कि उसे साड़ी पहनकर साफ-सफाई करने में दिक्कत होती है. जिसके बाद नीलम ने तान्या के साथ बैठकर पूरे वक्त मालती के बारे में ही बात की. नीलम और तान्या को लग रहा है कि मालती उनके ग्रुप में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रही हैं और उनके दोस्तों को छीन रही हैं.

तान्या और फरहाना की जोरदार लड़ाई

एपिसोड में आगे, तान्या और फरहाना भट्ट के बीच जोरदार लड़ाई देखने मिली. डाइनिंग टेबल पर ही दोनों आपस में भिड़ गईं. गुस्से में तान्या ने फरहाना से कह दिया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. ये झगड़ा खाने के वक्त भी जारी रहा. फरहाना को लगा कि तान्या ने दोस्तों के लिए उन्हें वोट किया है. जीशान कादरी भी तान्या का पक्ष लेते हुए फरहाना से लड़ पड़े.

डायन बनीं मालती और फरहाना

आज के एपिसोड में नॉमिनेशन के लिए एक दिलचस्प ‘डायन’ वाला टास्क रखा गया. बिग बॉस ने घरवालों को कहानी सुनाते हुए बताया कि आज घर में दो ‘डायनें’ होंगी, मालती और फरहाना. ये दोनों डायनें एक-एक करके घरवालों को ‘खाएंगी’. इस टास्क में जिस फैमिली में सबसे कम सदस्य बचेंगे, वो नॉमिनेट हो जाएगी. नॉमिनेशन टास्क तो पूरा नहीं हो पाया, लेकिन ‘डायन मालती’ ने अपनी पहली चाल चलते हुए अभिषेक बजाज को खा लिया, यानी उन्हें उठाकर पूल में फेंक दिया. अब देखना ये है कि ये नॉमिनेशन टास्क किस फैमिली को खतरे में डालता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *