Bigg Boss 19: खुद भिड़ीं और खुद ही फूट-फूटकर रोईं नीलम गिरी, गौरव खन्ना से बोलीं- आपको घर से बाहर जाना चाहिए

Bigg Boss 19: खुद भिड़ीं और खुद ही फूट-फूटकर रोईं नीलम गिरी, गौरव खन्ना से बोलीं- आपको घर से बाहर जाना चाहिए

नेशनल TV पर नीलम गिरी का ब्रेकडाउनImage Credit source: सोशल मीडिया

Bigg Boss 19 News: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर ने घर का समीकरण बदल दिया है, वहीं दूसरी तरफ अब घर के पुराने सदस्यों में जोरदार ‘महाभारत’ छिड़ गई है. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और टीवी एक्टर गौरव खन्ना के बीच हुई तीखी बहस ने पूरे घर को हिलाकर रख दिया.

बिग बॉस की लाइव फीड में साफ दिखा कि किचन ड्यूटी को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद कैसे नीलम के लिए एक इमोशनल ब्रेकडाउन बन गया और वो नेशनल टीवी पर ही फूट-फूट कर रोने लगीं. लेकिन मजेदार बात ये है कि इस झगड़े की शुरुआत खुद नीलम ने ही की थी.

गौरव खन्ना से शुरू की बहस

दरअसल, घर के कामों को लेकर नीलम गिरी ने गौरव खन्ना से बहस शुरू की थी. लेकिन ‘अनुपमा’ एक्टर ने नीलम पर ये कहते हुए निशाना साधा कि उनकी सारी समस्याएं सिर्फ किचन के इर्द-गिर्द घूमती हैं और घर में उनका योगदान बस खाना बनाने तक सीमित है. गौरव का यह कमेंट नीलम को तीर की तरह चुभ गया. गुस्से से आगबबूला नीलम ने पलटवार करते हुए गौरव से कहा, “किचन में रहने वाला आदमी कभी बाहर नहीं जाता और आप बोल रहे हैं ना कि मुझे चले जाना चाहिए, मैं बोलती हूं आपको घर से चले जाना चाहिए! आप वैसे भी कुछ उखाड़ नहीं रहे हैं, घर में रहकर.”

बेकाबू होकर रोने लगीं नीलम

बात यहीं नहीं रुकी. गौरव ने नीलम पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें इतनी “ट्रिगरिंग” (बात इतनी बुरी लग रही है) हो रही है, तो इसका मतलब है कि उनकी बात सच्ची है. गौरव के इन तीखे शब्दों ने नीलम टूट गईं और वो बेकाबू होकर फूट-फूटकर रोने लगीं.

कैप्टन फरहाना से भी भिड़ीं नीलम

किचन विवाद यही नहीं रुका. बाद में जब नीलम ने किचन ड्यूटी करने से साफ इनकार कर दिया, तब कैप्टन फरहाना गुस्से में आ गईं. फ़रहाना ने कैप्टन होने के नाते नीलम को सजा देने की धमकी तक दे डाली. हालांकि, इस बीच शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले शहबाज बदेशा तुरंत नीलम के समर्थन में खड़े हो गए. इस बीच, अभिषेक के इस विवाद में कूद पड़ने से मामला और बिगड़ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *