Bigg Boss 18 जीत गए रजत दलाल ! 18 में से टॉप 3 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा, जानें कौन कर रहा ट्रेंड – Rajat Dalal wins Bigg Boss 18! Top 3 contestants out of 18 revealed, know who is trending “ :

नई दिल्ली: बिग्ग बॉस के 18वें सीज़न का जब से आगाज़ हुआ था, तब से एक नाम काफी चर्चा में था रजत दलाल। रजत दलाल जब बिग्ग बॉस में कदम रखे थे, तब कई लोगों का मानना था कि वह इस घर के सबसे बड़े विलन साबित होंगे, लेकिन हुआ इसके विपरीत। रजत के फैंस ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया और वह टॉप 3 में पहुँच गए। रविवार की सुबह से रजत दलाल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। ट्विटर की ट्रेंड के हिसाब से देखा जाए, तो रजत दलाल जीत चुके हैं क्योंकि सुबह से उनके समर्थक उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

टॉप 3 का हुआ खुलासा

बिग बॉस 18′ का ग्रैंड फिनाले आज होने जा रहा है और दर्शक यह जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि इस सीजन का विजेता कौन बनेगा। इस बीच, टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ सीजन 9 की पूर्व प्रतियोगी किश्वर मर्चेंट ने टॉप 3 प्रतियोगियों के नाम का खुलासा किया है। किश्वर के अनुसार, इस लिस्ट से विवियन डीसेना और रजत दलाल बाहर हो चुके हैं। उनके ट्वीट में यह जानकारी दी गई है कि ‘बिग बॉस 18’ के टॉप 3 में अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा और चुम दरांग का नाम शामिल है।

अविनाश, करण और चुम ने फिनाले में बनाई जगह

किश्वर ने बताया कि ‘बिग बॉस’ के सफर को ध्यान में रखते हुए वह मानती हैं कि अविनाश, करण और चुम ही फिनाले में अपनी जगह बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस सीजन को बहुत ध्यान से फॉलो कर रही हैं और कई बार सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स का समर्थन और विरोध भी किया है। उनके ट्वीट से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वह करण और चुम का समर्थन कर रही हैं।

भावुक हुए फाइनलिस्ट

इस सीजन के टॉप 6 फाइनलिस्ट में करणवीर मेहरा, चुम दरांग, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल शामिल हैं। पिछले एपिसोड्स में इन फाइनलिस्ट्स को उनके सफर से जुड़े वीडियो दिखाए गए, जिससे वे भावुक हो गए। इसके अलावा, ग्रैंड फिनाले से पहले शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका अर्जुन को एलिमिनेट किया गया था।

Read Also: Big Boss 18: ईशा ने ठुकराया अविनाश मिश्रा का प्यार, फिनाले से पहले टुकड़े-टुकड़े किया दिल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *