
Karanveer Mehra Rajat Dalal 25 12 2024 1280 720Image Credit source: कलर्स टीवी
‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में कई घरवाले एक-दूसरे से टकराते हुए नजर आए. एपिसोड की शुरुआत में ही रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच शुरू हुआ झगड़ा हाथापाई तक पहुंच गया. दरअसल ‘टाइम गॉड’ टास्क से पहले करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच बात हुई थी. दोनों ने मिलकर ये तय किया था कि टाइम गॉड टास्क में वे दोनों चुम दरांग और सारा आरफीन खान को सपोर्ट करेंगे.
जब बिग बॉस ने रजत से पूछा कि वो इस टास्क में ईशा की टीम का साथ देंगे या करणवीर मेहरा की टीम का? तब रजत पलट गए और उन्होंने कहा कि वो ईशा की टीम का साथ देंगे. उनकी इस हरकत से गुस्सा होकर करणवीर मेहरा ने उनपर निशाना साधा. दोनों के बीच शुरू हुए झगड़े में रजत दलाल ने करणवीर मेहरा को कान पकड़कर थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली.
चुम की वजह से शुरू हुआ झगड़ा
जब ‘बिग बॉस 18’ में चुम दरांग को बिग बॉस ने फायर कर दिया, तब अविनाश के साथ मिलकर सभी घरवाले उनसे झगड़ने लगे. जब करणवीर ने देखा कि चुम अकेली पड़ रही हैं, तब वो चुम का बचाव करने के लिए इस झगड़े में कूद पड़े. उन्हें देखकर रजत दलाल ने भी करणवीर से लड़ना शुरू कर दिया. इस झगड़े के बीच रजत दलाल ने चिल्लाते हुए कारण से पूछा कि तुम हो कौन? और करण ने उन्हें कहा कि वो करणवीर मेहरा हैं. करण की बातों का जवाब देने के लिए जब रजत दलाल उनके करीब आए, तब करणवीर ने उन्हें दूर करते हुए अपना हाथ उनके सामने रखा. अपना हाथ सामने रखते हुए करणवीर ने रजत दलाल से कहा कि वो एक दायरा बनाकर उनसे बात करें.
एज शेमिंग का शिकार हुए करणवीर
करणवीर को गुस्सा दिलाने के लिए रजत दलाल ने करण के मामा का नाम झगड़े में घसीटा और फिर उन्होंने करणवीर की उम्र की बात करते हुए उन्हें एज शेम करने की कोशिश की. निजी दायरे की बात करने के बावजूद बार-बार रजत दलाल करणवीर के पास आ रहे थे, उनके हाथ को धक्का दे रहे थे. इस बीच रजत दलाल ने करणवीर को धमकी देते हुए कहा कि वो उन जैसे लोगों को बाहर कान पकड़कर थप्पड़ मारते हैं. उनकी बात सुनकर भी करणवीर ने शांत दिमाग से रजत से कहा कि वो चाहें तो बिग बॉस के घर में भी उनका काम पकड़ सकते हैं. लेकिन रजत दलाल ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया. करणवीर मेहरा को धमकी देकर वो बिग बॉस के घर के अंदर चले गए.