बडी खबरः देर रात धर्मेंद्र को लेकर आई बुरी खबर! अस्पताल में…


नई दिल्ली: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे कथित तौर पर पिछले 4-5 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. धर्मेंद्र को नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था. धर्मेंद्र ने अप्रैल में आंख की ग्राफ्ट सर्जरी करवाई थी. तब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अस्पताल से बाहर निकलते दिखे थे. उन्होंने प्रिंटेड शर्ट, काले पैंट और काली टोपी पहनी हुई थी. उनकी दाहिनी आंख में पट्टी बंधी हुई थी. धर्मेंद्र ने तब परेशान पैपराजी से कहा था, ‘मैं मजबूत हूं.

अभी भी धर्मेंद्र में बहुत दम है. अभी भी जान रखता हूं. मेरी आंख की आई ग्राफ्ट (कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन) हो गई है. मैं मजबूत हूं.’ वे 8 दिसंबर को 90 साल के हो जाएंगे. धर्मेंद्र के फैंस उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, हालांकि परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि चिंता होने की कोई बात नहीं है, वे सिर्फ शेड्यूल टेस्ट के लिए गए थे. धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी व्यस्तता के बावजूद उनकी सेहत का ध्यान रख रहे हैं. उन्हें शानदार शख्सियत और डील-डौल की वजह से दर्शक बॉलीवुड का ‘हीमैन’ कहते हैं. दर्शकों ने धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा था, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल निभाया है.

फिल्म ‘इक्कीस’ में निभा रहे खास रोल
धर्मेंद्र अगली बार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे. फैंस उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. वे आज भी अपने काम से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. वे पिछले छह दशकों से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से किया था. उन्हें ‘आई मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’ और ‘आए दिन बहार के’ से शुरुआती लोकप्रियता मिली थी. बाद में उनके स्टारडम में काफी उछाल आया. वे बॉलीवुड के टॉप स्टार बन गए. उन्होंने ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’ और ‘शोले’ जैसी यादगार फिल्मों में काम किया. एक्टर का जन्म 1935 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था. धर्मेंद्र की चार बेटियां और दो बेटे हैं. पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे हैं, जिनमें सनी और बॉबी फिल्म स्टार हैं. हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां हैं. ईशा देओल ने मां की तरह एक्टिंग को करियर बनाया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *