बडा खुलासाः ऑफिस से सारा सरकारी सामान उठाकर भाग गये मनीष सिसोदिया-लोग हैरान “ > |

बडा खुलासाः ऑफिस से सारा सरकारी सामान उठाकर भाग गये मनीष सिसोदिया-लोग हैरान “ > |
Big disclosure: Manish Sisodia took away AC, TV, sound system, chairs… everything from the office

नई दिल्ली: सरकारी संपत्तियों का उपयोग तो जमकर करो लेकिन ओहदा छिन जाए तो तहस-नहस करके चले जाओ। कई नेताओं पर ऐसे आरोप लग चुके हैं कि वो जब दफ्तर या बंगला छोड़कर जाते हैं तो बदहाली का आलम पसरा रहता है। अब दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हुआ तो आम आदमी पार्टी (आप) के दिग्गज नेता और केजरीवाल सरकार में उप-मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया पर यही आरोप लगा है।

पटपड़गंज से विधायक थे मनीष सिसोदिया
सिसोदिया ने 2020 का पिछला चुनाव पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से ही जीता था। इस बार उन्होंने पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। सिसोदिया तो जंगपुरा से चुनाव तो हारे ही, उनकी जगह पटपड़गंज से आप उम्मीदवार रहे अवध ओझा भी हार गए। अब पटपड़गंज से बीजेपी विधायक चुने गए रविंदर सिंह नेगी ने दावा किया है कि विधायक ऑफिस से मनीष सिसोदिया ने सारी सरकार संपत्तियां उठा लीं और कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया।

घूम-घूमकर दिखाया, कहां से क्या गायब
पटपड़गंज विधायक ने ऑफिस में घूम-घूमकर वीडियो बनाया और बताया कि क्या-क्या चीजें गायब हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने ऑफिस में बैठने के लिए एक कुर्सी तक नहीं छोड़ी। उन्होंने वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आप के नेता हारने के बाद भी भ्रष्टाचार में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही इनके भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा।

नेगी बोले- सिसोदिया को जाएगा लीगल नोटिस
रविंदर सिंह नेगी ने दावा किया कि ऑफिस के हॉल से 2-3 लाख का टीवी, 12 लाख का साउंड सिस्टम और 200-250 कुर्सियां गायब हैं। उन्होंने दो कमरों के एसी होल दिखाए और दावा किया के दोनों जगह से एसी निकाल लिया गया है। नेगी ने कहा कि बैठने के लिए एक कुर्सी तक नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही वसूली की प्रक्रिया शुरू होगी और सिसोदिया को लीगल नोटिस भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *