केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब 5वीं-8वीं में फेल छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट “ • ˌ

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब 5वीं-8वीं में फेल छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट

5वीं और 8वीं में फेल होने पर अब छात्र को अगली कक्षा में नहीं प्रमोट किया जाएगा.Image Credit source: freepik

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज, 23 दिसंबर को बड़ा फैसला करते हुए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है. अब कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों पास नहीं किया जाएगा. पहले फेल होने वाले छात्रों को पास कर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. फेल होने वाले छात्रों को दो महीने के अंदर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा, लेकिन अगर वे दोबारा फेल होते हैं तो उन्हें प्रमोट नहीं किया जाएगा. स्कूल 8वीं कक्षा तक किसी छात्र को बाहर नहीं करेगा.

शिक्षा मंत्रालय ने पढ़ाई में स्तर को सुधारे का दिशा में कमद बढ़ाते हुए कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है, जिसके तहत स्कूलों को साल के अंत में होने वाली परीक्षा में सफल नहीं होने वाले छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करनी की अनुमति दी गई थी.

(अपडेट जारी है)