Live मैच में बड़ा हादसा, खिलाड़ी को बीच मैदान गाड़ी ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची, Video “ • ˌ

Live मैच में बड़ा हादसा, खिलाड़ी को बीच मैदान गाड़ी ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची, Video

खिलाड़ी को बीच मैदान गाड़ी ने मारी टक्कर. (फोटो- X)

क्रिकेट की दुनिया में कई अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं. मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों का चोटिल होना भी एक आम बात है. अधिकतर खिलाड़ियों को गेंद लगने या फिर फिल्डिंग करते समय चोट लगती है. कभी-कभी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते भी खिलाड़ियों को दर्द में देखा जाता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक घरेलू मैच के दौरान एक महिला खिलाड़ी जिस तरह से चोटिल हुई, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, इस खिलाड़ी को बीच मैदान एक गाड़ी ने टक्कर मार दी.

खिलाड़ी को बीच मैदान गाड़ी ने मारी टक्कर

दरअसल, इस समय ऑस्ट्रेलिया में एक अंडर-23 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में एक मैच सुबियाको फ्लोरेट -ए और मिडलैंड गिल्डफोर्ड -ए की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मिडलैंड गिल्डफोर्ड -ए टीम की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर ड्रिंक्स मंगवाई गई थी. आमतौर पर क्रिकेट में मैदान पर गोल्फ कार्ट के जरिए ड्रिंक्स लेकर आया जाता है. इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद जब ये गोल्फ कार्ट मैदान के बाहर जा रही थी तो ये असंतुलित हो गई और सुबियाको फ्लोरेट -ए की एक खिलाड़ी से टकरा गई. ये टक्कर इतनी तेज थी कि खिलाड़ी हवा में उछलकर मैदान पर गिर गई. गनीमत रही कि इस खिलाड़ी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. इस घटना के दौरान सभी साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गईं, हालांकि जब उन्होंने देखा की ये खिलाड़ी ठीक है तो सभी हंसती हुईं भी नजर आईं. इस घटना का वीडियो अब फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.

बियाको फ्लोरेट -ए ने जीता मैच

मुकाबले की बात की जाए तो सुबियाको फ्लोरेट -ए ने मिडलैंड गिल्डफोर्ड -ए के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की. मिडलैंड गिल्डफोर्ड -ए की बल्लेबाजी मुकाबले में फ्लॉप रहीं और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में मैच में 40.3 ओवर ही खेल सकीं और 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गईं. दूसरी ओर सुबियाको फ्लोरेट -ए ने 29.2 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर ही इस टारगेट को हासिल कर लिया और मुकाबले में 4 विकेट से बाजी मारी.