Bhaagam Bhaag 2: लग गई लॉटरी! अक्षय कुमार ने चली जॉन अब्राहम वाली चाल, 30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ मचाएंगे धमाल

Bhaagam Bhaag 2: लग गई लॉटरी! अक्षय कुमार ने चली जॉन अब्राहम वाली चाल, 30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ मचाएंगे धमाल

जॉन की राह पर अक्षय!

Bhaagam Bhaag 2: अक्षय कुमार अपनी पुरानी हिट फिल्मों और फ्रेंचाइजी के अगले-अगले पार्ट बनाने में बिजी चल रहे हैं. वहीं इस लिस्ट में अक्षय की कॉमेडी ड्रामा ‘भागम भाग 2’ भी शामिल है, जिसके बनने की चर्चा लंबे वक्त से हो रही है. लेकिन इसी बीच अब फिल्म से जुड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म के लिए मेकर्स को लीड हीरोइन मिल गई है. जिस एक्ट्रेस को अक्षय के साथ के लिए चुना गया है, वह जॉन अब्राहम के साथ ‘फोर्स 3’ में भी धमाल मचाने वाली है.

मच अवेटेड सीक्वल ‘भागम भाग 2’ के लिए मेकर्स ने मीनाक्षी चौधरी को बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ एक्टिंग करने के लिए चुना है. साल 2006 की इस पॉपुलर कॉमेडी हिट के सीक्वल के बारे में यह अब तक की सबसे बड़ी अपडेट है. मीनाक्षी को एक साथ दो-दो बॉलीवुड फिल्में मिल गई हैं.

30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ दिखेंगे अक्षय

‘भागम भाग’ को ज़बरदस्त सफलता मिली थी और फैन्स पिछले कई सालों से इसके सीक्वल का इंतज़ार कर रहे थे. अक्षय कुमार की लीड रोल में वापसी के साथ मीनाक्षी चौधरी की जोड़ी इस प्रोजेक्ट में एक नया और रोमांचक पहलू लेकर आई है. यह नई जोड़ी दर्शकों को एक नया एक्सपीरियंस देने में मदद करेगी. इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं मीनाक्षी चौधरी को इस फिल्म में एक अहम भूमिका मिली है.

अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना उनके करियर का एक बड़ा कदम है और फैन्स उनकी केमिस्ट्री को पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं. इस नई जोड़ी से इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी में एक नई एनर्जी आने की उम्मीद है. हालांकि फिल्म की बाकी स्टार कास्ट की अभी तक अनाउंसमेंट नहीं हुई है. अभी तक ये भी कंफर्म नहीं है कि सीक्वल में गोविंदा की वापसी होगी या नहीं. लेकिन मेकर्स ‘भागम भाग 2’ को पहले पार्ट से ज्यादा मजेदार बनाने का टार्गेट लेकर चल रहे हैं.

‘भागम भाग’ के सीक्वल से काफी उम्मीद

प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भागम भाग’ साल 2006 में बड़े पर्दे पर आई थी. इसमें अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की तिकड़ी नजर आई थी. फिल्म की मज़ेदार कहानी और लारा दत्ता, राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ और अरबाज खान जैसे शानदार सपोर्टिंग कलाकारों ने इसे एक ऐसी कॉमेडी फिल्म बनाया, जिसे देखकर आज भी लोग अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते हैं. ऐसे में फिल्म के सीक्वल से सभी को काफी ज्यादा उम्मीदे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *