500% की शर्त लगा लीजिए! ये 3 चीज कर देगी आपके बालों को एकदम तवा जैसा काला !! “ >.

500% की शर्त लगा लीजिए! ये 3 चीज कर देगी आपके बालों को एकदम तवा जैसा काला !! “ >.

आजकल यंग लोगों में सफेद बालों की समस्या देखने को मिल रही है. तनाव, हार्मोनल अंसतुलन और पोषण की कमी की वजह से बाल सफेद होने लग जाते हैं. बालों को नेचुरल तरीके से दोबारा काला किया जा सकता है. आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें है जो कि बालों को काला बनाने में मददगार साबित हो सकती है.

करी पत्ता
करी पत्ता का इस्तेमाल खाना बनाने में किया जाता है. करी पत्ता में कई औषधीय गुण मौजूद है जो कि बालों के लिए फायदेमंद होता है. बालों को काला करने के लिए करी पत्ते को नारियल तेल में गर्म करें. जब तेल काला हो जाए तो इसे छान लें. रोजाना बालों की स्कैल्प में इस तेल से मालिश करें. जल्द ही आपके बाल काले हो जाएंगे.

आंवला
आंवला स्किन और बालों के लिए बेहद अच्छा होता है. आंवले में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और कई पोषक तत्व मजौदू है जो कि बालों की रंगत को बढ़ाता है. आंवले का सेवन करने से बाल काले होते हैं. रोजाना खाली पेट आंवले के रस का सेवन करें कुछ ही दिनों में आपको असर दिखेगा.

काली चाय
काली चाय में टैनिन होता है जो कि बालों को काला और मजबूत बनाने में मददगार होता है. एक कप काली चाय को ठंडा करके बालों में लगाएं. बालों में काली चाय से मालिश करें. इसके लगभग 1 से 2 घंटे बाद हेयर वॉश कर लें. धीरे-धीरे आपके बाल काले हो जाएंगे.

काले तिल
काले तिल में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो कि कोलेजेन को बूस्ट करते हैं इसके साथ ही बालों की जड़ों को भी मजबूत बनाते हैं. काले का सेवन करने से सफेद बालों की समस्या कम हो सकती है. इसके अलावा काले तिल का हेयर मास्क लगाने से भी सेफद बाल कम हो सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *