Ben Duckett ने रचा इतिहास! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तोड़ा 21 साल पुराना चैंपियंस ट्रॉफी रिकॉर्ड “ > ˛

Ben Duckett ने रचा इतिहास! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तोड़ा 21 साल पुराना चैंपियंस ट्रॉफी रिकॉर्ड “ > ˛

लाहौर: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने चिरप्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया है। डकेट चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज नाथन ऐस्टल का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऐस्टल ने साल 2004 में 145 रन की नाबाद पारी अमेरिका के खिलाफ खेली थी जो कि डकेट की शतकीय पारी से पहले सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी थी। डकेट 143 गेंद में 165 रन बनाकर आउट हुए। डकेट चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 150 रन के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के पहले प्लेयर भी बने। डकेट ने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 3 छक्के जड़े।
 

95 गेंद में डकेट ने जड़ा शतक

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैडं के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे डकेट ने आते ही पिच पर खूंटा गाड़ दिया। उन्होंने एक छोर से संभाल लिया और अपना अर्धशतक 49 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया। शुरुआती दो झटके लगने के बाद डकेट ने जो रूट के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। 201 के स्कोर पर जो रूट 68(78) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद डकेट पिच पर डटे रहे और अपना शतक 95 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया।
 

चैंपियंस ट्रॉफी में 150 का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज

डकेट ने शतक पूरा करने के बाद भी अपनी आंखें जमाए रखीं और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए। एक छोर से उनका साथ रूट के जाने के बाद कुछ देर तक कप्तान जो रूट ने दिया। वो 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डकेट ने अपनी पारी के 150 रन 134 गेंद में पूरे किए और अपनी टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया। उन्होंने पारी में 14 चौके और तीन छक्के जड़े। इसके साथ ही डकेट चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। 165 रन बनाने के बाद डकेट लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 143 गेंद में 165 रन की पारी खेली। डकेट की 165 रन की मैराथन पारी की बदौलत इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 8 विकेट पर 351 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। यह इस टूर्नामेंट में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *