
बीसीसीआई के दफ्तर में 10 खिलाड़ियों को बुलावा (फोटो-पीटीआई)
आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. हालांकि टूर्नामेंट के आगाज से 2 दिन पहले 9 खिलाड़ी अपनी टीम छोड़कर मुंबई जाना होगा. इसकी वजह बीसीसीआई का नियम है. अरे चौकिए नहीं दरअसल आईपीएल 2025 का सीजन शुरू होने से पहले कप्तानों की मीटिंग और फोटोशूट की तारीख आखिरकार सामने आ गई है. ये प्री-सीजन इवेंट 20 मार्च को मुंबई में बीसीसीआई ऑफिस में आयोजित किया जाएगा. अभी सभी टीमों के कप्तान अपनी-अपनी टीम के साथ हैं. ऐसे में 9 कप्तानों को अपनी टीम छोड़कर मुंबई पहुंचना होगा. अब हार्दिक मुंबई में ही हैं तो उनके लिए बीसीसीआई दफ्तर ज्यादा दूर नहीं है.
बीसीसीआई दफ्तर में कप्तानों की मीटिंग
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मीटिंग में सभी टीमों के मैनेजरों को भी आमंत्रित किया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये मीटिंग टूर्नामेंट के लिए एक ब्रीफिंग की तरह होगी और ये लगभग एक घंटे तक चलेगी. इस मीटिंग में टीमों को सीजन के लिए नए बदलाव और जोड़े गए नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद, ताज होटल में प्रायोजक कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी. इसके बाद सभी आईपीएल कप्तानों का फोटोशूट होगा. इस साल ये बदलाव देखने को मिलेगा कि आमतौर पर ये फोटोशूट सीजन ओपनर के शहर में होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.
कौन-कौन से कप्तान लेंगे हिस्सा?
इस इवेंट में शामिल होने वाले 10 कप्तानों में अक्षर पटेल (दिल्ली), हार्दिक पंड्या (मुंबई), पैट कमिंस (हैदराबाद), ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई), राजत पाटीदार (बेंगलुरु), ऋषभ पंत (लखनऊ), श्रेयस अय्यर (पंजाब), संजू सैमसन (राजस्थान), अजिंक्य रहाणे (कोलकाता) और शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस) शामिल होंगे.अक्षर पटेल और राजत पाटीदार कप्तानों की लिस्ट में नए नाम हैं. बता दें आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. केकेआर ने पिछला सीजन अपने नाम किया था. वो तीन बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी है. दूसरी ओर बेंगलुरु ने अबतक आईपीएल नहीं जीता है. इस बार टीम ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है.