
दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे से संन्यास का ऐलान किया. (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है. लेकिन इसके 4 दिन पहले बांग्लादेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया. 19 साल तक खेलने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने साल 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में वनडे डेब्यू किया था. 37 साल के मुशफिकुर ने इस फॉर्मेट में आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 फरवरी को खेला था. हालांकि, 27 फरवरी को उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था, लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा था.
खबर अपडेट हो रही है….