BED Degree New Rules NCTE ने बीएड के लिए कर दिया सबसे बड़ा बदलाव, बीएड हुआ बंद अब इस तरह होगी परीक्षाएं “ • ˌ

BED Degree New Rules: NCTE ने बीएड के लिए कर दिया सबसे बड़ा बदलाव, बीएड हुआ बंद अब इस तरह होगी परीक्षाएं

BED Degree New Rules: बीएड डिग्री को लेकर नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के माध्यम से काफी बड़े बदलाव कर दिए गए हैं और बीएड में एडमिशन के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा को आयोजित नहीं कराया जाएगा। अब एनसीटीई के लिए इसका नया प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और नए प्रस्ताव के आधार पर नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन एनी B.Ed में एडमिशन के लिए पूरे देश में ही एक ही प्रवेश परीक्षा आयोजित हो सकेगी। इस प्रस्ताव को जैसे ही मंजूरी प्राप्त होती है। इसके बाद अगले वर्ष से इस पूरे देश भर में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इस नियम को लागू कर दिया जाएगा।

B.Ed कोर्स नए नियम को लेकर बड़ी खबर

NCTE पूरे देश भर में बीएड डिग्री प्राप्त करने वाले एक ही परीक्षा बड़ी करवाई जाएगी। NCTE के माध्यम से इसके लिए हकीकत प्रवेश परीक्षा का प्रस्ताव को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है और यह सभी परीक्षा अब राज्यों के विश्वविद्यालय के माध्यम से आयोजित करवाई जाएगी। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग विषय दोनों द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा और एनसीटीई के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ 4 वर्षीय स्नातक या पीजी कोर्स शुरू होने वाले 1 वर्ष के बीच के लिए भी प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। बता दे एनसीटीई 10 वर्ष बाद फिर से 1 साल का जो B.Ed कोर्स है वह शुरू करने जा रहा है इससे पहले एक वर्षीय बीएड होता रहा है लेकिन इसे बाद में बंद कर दिया गया था जो कि अब फिर से 1 वर्ष का कोर्स शुरू होने जा रहा है।

नई शिक्षा नीति के बाद आईटीईपी कोर्स लागू

नई शिक्षा नीति जैसे ही लागू होता है राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के माध्यम से पुराने 4 वर्षीय बीएड कोर्स जो की बीए बीएड बीएससी बीएड के नाम से यहां पर सभी जानते हैं को बंद कर दिया गया है और इसकी जगह 4 वर्षीय आईटीईपी कोर्स को शुरू कर दिया गया है जो कि 2025 से ही NCTE 4 वर्ष की बीएड कोर्स का संचालन करने जा रही है। एनसीटीई के माध्यम से नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जो B.Ed का कोर्स है उसमें बदलाव भी कर दिया गया है और एकेडमिक सेशन 2025-26 से पुराना वाला जो 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स है उसे बंद कर दिया गया है और विभिन्न प्रकार के जो प्रशिक्षण संस्थान है यहां पर 4 वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स को शुरू कराया जाने वाला है। हालांकि जो इंस्टिट्यूट पहले ही BA-BED, BSC-BED करवा रहे है उनकी मान्यता अभी बरकरार रहेगी और शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुरुआती से ही नए इंटीग्रेटेड आईटीईपी कोर्स में सभी कोर्स परिवर्तित कर दिए जाएंगे। अब पुराने वाले जो 4 वर्षीय बीएड कोर्स चलाने वाले किसी भी बीएड कॉलेज या फिर इंस्टिट्यूट को नए सत्र में चलाने हेतु अनुमति को प्रदान नहीं किया जाएगा।

NCTE ने बीएड कोर्स हेतु खोजा नया विकल्प

शिक्षक बनने हेतु NCTE के माध्यम से बीएड कोर्स हेतु नया विकल्प खोजा गया है आप टीचर बनने हेतु शार्ट ड्यूरेशन कोर्स मिलने जा रहा है 1 वर्ष का जो बीएड है वह दोबारा शुरू किया जाएगा। हालांकि इस कोर्स के लिए कुछ शर्ते भी लागू किया गया है। 1 वर्ष का जो बीएड कोर्स है केवल छात्र यहां पर कर सकेंगे। जिन्होंने 4 साल की ग्रेजुएशन किया है या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन किया है इसके बाद यह कोर्स आसानी से कर पाएंगे। एनसीटीई के माध्यम से 1 वर्ष के बीएड सहित कई टीचिंग कोर्स और बीएड प्रवेश परीक्षा को पूरे देश भर में एक साथ कराया जाएगा। कई महत्वपूर्ण बदलाव को किया गया है बीएड प्रवेश परीक्षा तथा 4 वर्षीय आईटीईपी प्रवेश परीक्षा का जो आयोजन है वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से आयोजित करवाया जाएगा।

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now