ऑस्ट्रेलिया में क्यों हार गए? BCCI करेगी गौतम गंभीर से सवाल “ • ˌ

ऑस्ट्रेलिया में क्यों हार गए? BCCI करेगी गौतम गंभीर से सवाल

BCCI कर सकती है गंभीर से सवाल (Photo: PTI)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर BCCI की रडार पर हैं. ऐसी खबर है कि BCCI अगली SGM मीटिंग में उनसे सवाल कर सकती है. BCCI की SGM 12 जनवरी को होनी है, जिसमें गंभीर से हार की वजहों के बारे में पूछा जा सकता है. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पर्थ में खेला पहला टेस्ट जीता था. उसके बाद अगले चारों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला था.

खबर अपडेट हो रही है…