खिलाड़ियों का पैसा काटने के मूड में BCCI, विराट, रोहित, गिल सब पर गिर सकती है गाज! “ • ˌ

BCCI in a mood to cut players' money, Virat, Rohit, Gill all may be in trouble!BCCI in a mood to cut players' money, Virat, Rohit, Gill all may be in trouble!

इस खबर को शेयर करें

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का रिव्यू हुआ. एक बैठक हुई, जिसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने की वजहों की पड़ताल की गई. इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो इसी मीटिंग में एक और बात पर विचार किया गया, जो कि खिलाड़ियों को परफॉर्मेन्स के अनुसार उन्हें पैसे दिए जाने से जुड़ी रही. मतलब जैसा परफॉर्मेन्स, वैसा पैसा. रिपोर्ट के मुताबिक इस पर विचार इसलिए हुआ क्योंकि खिला़ड़ी और ज्यादा अपने खेल और खासकर रेड बॉल क्रिकेट के लिए जवाबदेह हो सकें. वो अपनी भूमिका को टीम में और जिम्मेदारी से निभा सकें.

टीम इंडिया के साथ होगा ऑफिस के कर्मचारियों जैसा व्यवहार!
रिपोर्ट के मुताबिक जो खिलाड़ी अपनी भूमिका में खरे नहीं उतरते. मतलब टीम में वो अपना रोल अच्छे से नहीं निभाते. परफॉर्म नहीं करते तो उन्हें मिलने वाले पैसे में उस अनुसार कटौती की जाए. ये ठीक वैसा ही है जैसा किसी भी दफ्तर में कर्मचारियों के साथ होता है.

अब जैसा परफॉर्मेन्स, वैसा पैसा!
रिव्यू मीटिंग में दिए गए सुझाव के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी का परफॉरमेन्स उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहता तो उसका असर उसकी कमाई पर भी पड़ता दिखेगा. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि ये एक ऐसा सुझाव है, जो खिलाड़ियों को और अधिक जिम्मेदार बनाएगा. अगर वो अपनी जिम्मेदारी निभाने में फेल रहते हैं तो उन्हें मिलने वाली रकम भी कम होगी.

रिपोर्ट के मुताबिक परफॉर्मेन्स बेस़्ड इनकम ठीक वैसा ही हो सकता है, जैसा पिछले साल टेस्ट क्रिकेट की ओर खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए BCCI इन्सेन्टिव सिस्टम लेकर आई थी. उस सिस्टम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी सीजन के 50 फीसद टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहता है तो उसे हरेक मैच के अनुसार 30 लाख रुपये इन्सेन्टिव मिलेगा. यही इन्सेन्टिव 45 लाख रुपये हो जाएगा अगर कोई खिाड़ी सीजन के 75 फीसद मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहा.

भारतीय खिलाड़ियों को अभी प्रत्येक टेस्ट खेलने के 15 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा उम्दा परफॉर्मेन्स के लिए उन्हें अलग से भी पैसे मिलते हैं. ताजा सुझाव परफॉर्मेन्स के अनुसार उन्हीं पैसों में कटौती को लेकर है या मैच फीस को लेकर इसे लेकर अभी दावे से नहीं कहा जा सकता. लेकिन, इतना तय है कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली हार से धक्का तो लगा है, तभी परफॉर्मेन्स बेस्ड इनकम की बात सामने आई है.