
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में इस्तेमाल होने वाली पिच पर उठे सवाल. (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला. उनकी वजह से ही मैच में पिछड़ने के बाद वापसी हो पाई. पहले 10 ओवर के दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बैटिंग की थी. मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या के खिलाफ तेजी से रन बटोर रहे थे. लेकिन वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने लगातार कीवी टीम को झटके दिए. इसका नतीजा रहा कि भारत ने मुकाबले में पूरी तरह से पकड़ बना ली. लेकिन भारतीय स्पिनरों को हावी होता देख पिच पर सवाल उठाए गए. इतना ही नहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर फिक्सिंग के भी आरोप लगाए जा रहे हैं.
पाकिस्तानी पत्रकार ने लगाए आरोप
BCCI और ICC पर फिक्सिंग का आरोप लगाने वाला और कोई नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी पत्रकार है. उनका मानना है कि ICC ने जान-बूझकर फाइनल के लिए ऐसी पिच तैयार की, जिससे भारत को ज्यादा मदद मिले और वो चैंपियंस ट्रॉफी जीत सके. उन्होंने कहा कि BCCI ने नई रणनीति अपनाई है. पहले अपना फिक्सचर फिक्स किया और अब पिच ही फिक्स कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ICC ने फाइनल के लिए ऐसी पिच तैयार की, जिससे भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद मिले। फिक्सचर-फिक्सिंग और पिच-फिक्सिंग BCCI की ओर से अपनाई गई एक बेहतरीन रणनीति है.’
ICC made sure to prepare a pitch for the final which helps India to win Champions Trophy. Fixture-Fixing and Pitch-Fixing is a great strategy adopted by BCCI.👏🏾 #CT25
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) March 9, 2025
दिग्गजों ने पिच को लेकर क्या कहा?
पिच को लेकर क्रिकेट दिग्गजों के बीच भी काफी चर्चा हुई. मैच में भारतीय स्पिनरों को हावी देखकर उनसे राय मांगी गई. इस पर न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर साइमन डूल ने पिच पर बहुत ज्यादा टर्न होने की बात खारिज की. उनके मुताबिक, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक्यूरेसी के साथ गेंदबाजी की और स्टम्प को हिट किया. इसका ही उन्हें फायदा मिला.
उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘पिच से गेंद बहुत ज्यादा नहीं घूम रही है. भारतीय गेंदबाजों की हाई क्वालिटी एक्यूरेसी की वजह से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशानी हुई.’ वहीं, इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी माना कि पिच पर ज्यादा टर्न नहीं है.