Battle Of Galwan: 8 दिन बाद सलमान खान की बड़ी ‘परीक्षा’! लद्दाख के बाद अब फौजी बन कहां होगी जंग?

Battle Of Galwan: 8 दिन बाद सलमान खान की बड़ी 'परीक्षा'! लद्दाख के बाद अब फौजी बन कहां होगी जंग?

सलमान खान की फिल्म पर बड़ा अपडेट आ गया

Battle Of Galwan: सलमान खान एक बार फिर सॉलिड वापसी की तैयारी में हैं. यूं तो वो ‘सिकंदर’ से ही धमाल मचाना चाहते थे, पर उनका प्लान पूरी तरह फ्लॉप हो गया. यहां तक कि उनकी ‘टाइगर 3’ भी खास कमाई नहीं कर पाई थी. अब अपूर्व लाखिया की वॉर ड्रामा पर बड़ा दांव खेला है. ‘बैटल ऑफ गलवान’ का शूट काफी वक्त पहले ही शुरू हो चुका है. सबसे पहले लद्दाख में शूट हुआ, जहां से सलमान खान की तस्वीर भी सामने आई थी. अब खबर आ रही है वो एक बार फिर फौजी बनकर तैयार हैं. कब और कहां फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू किया जाएगा.

सलमान खान ने लद्दाख से लौटने के बाद ही ‘बिग बॉस 19’ भी होस्ट किया था. लगातार वीकेंड के वार में नजर आ रहे हैं. 45 दिन के मैराथन शूटिंग शेड्यूल के बाद एक्टर ने थोड़ा ब्रेक लिया था. अब वो मुंबई में ही फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू कर देंगे. जिसकी वो तैयारियों में जुट गए हैं.

‘वॉर’ फिल्म का अगला शेड्यूल कब होगा शुरू?

हाल ही में एक न्यूज वेब साइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ का अब दूसरा शेड्यूल शुरू होगा. 10 अक्टूबर को सलमान खान फिर टीम से जुड़ जाएंगे. दरअसल इसे ही फिल्म का फाइनल शेड्यूल भी बताया जा रहा है. जिसे नवंबर तक कंप्लीट करना है. मुंबई में ही काम किया जाएगा. सलमान खान के अलावा दूसरे एक्टर्स भी मुंबई शूट में रहेंगे. दरअसल फिल्म में चित्रांगदा सिंह बतौर फीमेल लीड नजर आने वाली हैं. जिन्हें फाइनल शेड्यूल से जुड़ना होगा.

सलमान खान के साथ ही चित्रांगदा के भी कई अहम सीन्स होने वाले हैं. दरअसल दूसरे शेड्यूल में कई अहम सीन्स शूट किए जाएंगे. वहीं, सलमान और चित्रांगदा के बीच कुछ इमोशनल मोमेंट्स और रोमांटिक सीन भी फिल्माए जाएंगे. हालांकि, मुंबई के किस लोकेशन में शूट होगा, यह मेकर्स ने छिपाकर रखा हुआ है. ताकी सलमान खान की सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा जा सके.

सलमान की अगली फिल्म कौनसी?

सलमान खान फिलहाल बैटल ऑफ गलवान के काम में बिजी हैं. पर हर किसी की निगाहें उनके अगले प्रोजेक्ट्स पर भी है. अब पता लगा कि उनकी अगली फिल्म कबीर खान या Mahesh Narayanan के साथ होगी. उन्हें दोनों का सब्जेक्ट काफी पसंद आया है. लेकिन अबतक कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *