
कैसा है बारामूला का ट्रेलर?
Manav Kaul Film Baramulla Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर मानव कौल काफी समय से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग से खुद को साबित किया है. उन्हें कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की वजह से सराहना भी मिली है. अब OTT पर एक्टर की फिल्म बारामूला का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है और इसके सस्पेंस ने सभी को चकित किया है.
2 मिनट 13 सेकंड का ट्रेलर इतना क्रिपिंग है कि आप इससे अपनी नजरें भी नहीं हटा पाएंगे. फिल्म की कास्ट में मानव कौल के अलावा नाजनीन मदान, मीर सरवर, भाषा सांबली और शाहिद लतीफ जैसे कलाकार नजर आएंगे जिसमें से कुछ नए चेहरे भी हैं. आइए जानते हैं कि इस फिल्म के ट्रेलर को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस इसके बारे में क्या-क्या कह रहे हैं.
कैसा है मानव कौल की बारामूला का ट्रेलर?
कश्मीर हमेशा से ही बॉलीवुड की फिल्मों के लिए फेवरेट लोकेशन रही है. कश्मीर की वादियों में कई सारी फिल्मों की शूटिंग हुई है. कई फिल्में भी कश्मीर के मुद्दों को लेकर बन चुकी हैं. लेकिन अब कश्मीर में सस्पेंस, क्राइम और हॉरर का तड़का लगा दिया गया है. ये कुछ नया है. अगर आपको याद होगा कि द फैमिली मैन सीरीज के दौरान भी कुछ सीन्स कश्मीर की वादियों में भी दिखाए गए थे. लेकिन इस फिल्म में कश्मीर के सेटअप में ही एक बेहद अलग कहानी दिखाई गई है. फिल्म में कश्मीर से बच्चों के अचानक गायब होने को लेकर कहानी दिखाई गई है जिसे हॉरर-सस्पेंस से जोड़ दिया गया है. इससे फिल्म के ट्रेलर को लोग पसंद भी कर रहे हैं.
आमतौर पर कश्मीर पर जब भी फिल्में बनी हैं तो आमतौर पर इसे किसी हादसे या वहां के माहौल से जोड़ते हुए बनाया गया है. इस बार ओटीटी पर इस फिक्शनल स्टोरी को दिखाया जा रहा है. फैंस भी इस फिल्म के ट्रेलर को पसंद करते नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए लिखा- कश्मीर में हॉरर युग की शुरुआत. ये कुछ इंटरेस्टिंग है. बॉलीवुड में ऐसे कई थ्रिलर्स हैं जिन्हें देखकर लोग बोर हो चुके हैं. अब इस फिल्म में कुछ नया दिखाया जा रहा है. एक और शख्स ने लिखा- वेलकम बैक मानव कौल. एक दूसरे शख्स ने इसपर लिखा- ये तो कुछ यूनिक है. मानव कौल को देखकर अच्छा लगा. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर 7 नवंबर से देखना शुरू कर सकते हैं.




