बैंकों के पास पड़ा है 1.84 लाख करोड़ का लावारिस पैसा, आप ऐसे निकाल सकते हैं अपनी रकम

बैंकों के पास पड़ा है 1.84 लाख करोड़ का लावारिस पैसा, आप ऐसे निकाल सकते हैं अपनी रकम

ऐसे करें अनक्लेम्ड मनी पर दावा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि बैंकों और नियामकों के पास अभी 1.84 लाख करोड़ रुपये ऐसे हैं, जिन पर किसी ने दावा नहीं किया है. मलतब की उन पैसों के लिए किसी व्यक्ति ने ये नहीं कहा वह उनका पैसा है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी आज आरबीआई और सरकार से इसको रेगुलेट करने के लिए पोर्टल बनाए जाने के लिए जवाब मांगा है.

हालांकि, वित्त मंत्री ने कहा है कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ये संपत्तियां उनके असली मालिकों तक पहुंचें और उन्होंने इसके लिए आपका पूंजी आपका अधिकार नाम से प्रोग्राम भी शुरू किया है. आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं कि बैंकों के पास जमा लावारिस पैसों के लिए कैसे क्लेम किया जा सकता है. वित्त मंत्री ने इसके लिए क्या उपाय बताया है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि आरबीआई ने यूडीजीएएम (अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स गेटवे टू एक्सेस इन्फॉर्मेशन) पोर्टल बनाया है. इसकी मदद से आपका पैसा आपको मिल जाएगा और मुझे सच में लगता है कि अब समय आ गया है कि हम सभी इस बारे में सभी लोगों को जागरूक करें.

UDGAM पोर्टल

इन चुनौतियों से निपटने के लिए पहले ही आरबीआई ने UDGAM पोर्टल लॉन्च किया हुआ है. इस पोर्टल की मदद पैसों के लिए क्लेम किया जा सकता है.

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको [udgam.rbi.org.in](https://udgam.rbi.org.in) पर जाना होगा.
  2. फिर आपको वहां पर अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  3. उसके पास आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसको डाल कर लॉगइन करना होगा. लॉग इन के बाद अपनी जरूरी डिटेल जैसे अपना नाम और एक पहचान पत्र, पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी भरनी होगी.
  4. फिर वे बैंक चुनें जिन्हें आप खोजना चाहते हैं, या सभी का चयन करें.

अब अगर आपको कोई मैच मिल जाता है तो अलग प्रोसेस करना होगा. माने किसी बैंक में आपका पैसा है तो उसको पाने के लिए क्या करना होगा उसे समझते हैं.

  1. अगर आपको पता चलता है कि कोई दावा न किया गया जमा है, तो सबसे पहले आपको उस बैंक को फोन करना है.
  2. उसके बाद बैंक शाखा में खुद जाएं.
  3. पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण और खाते के स्वामित्व का प्रमाण प्रदान करें
  4. इसके अलावा अगर मृतक का खाता है तो उसके लिए, मृत्यु प्रमाण पत्र और कानूनी दस्तावेज प्रस्तुत करें, जिससे यह तय हो कि आप उनके उत्तराधिकारी हैं.
  5. अगर यह तय हो जाता है तो बैंक आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *