
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (दाएं) ने दूसरी बार संन्यास लिया है.Image Credit source: Gareth Copley/Getty Images
पाकिस्तान-यूएई में अगले महीने से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले ही एक बड़ी खबर आई है. टूर्नामेंट से करीब 40 दिन पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को जोर का झटका लगा है क्योंकि उसके एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ओपनर तमीम इकबाल ने शुक्रवार 10 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर वापसी की सारी अटकलों को खत्म कर दिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड तमीम से इस टूर्नामेंट में खेलने की अपील कर रहा था लेकिन देश के सबसे सफल बल्लेबाज ने सीधे इनकार करते हुए खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग करने का फैसला किया.
35 साल के दिग्गज बांग्लादेशी बल्लेबाज ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट में अपने फैसला के बारे में बताया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने तमीम से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने की अपील की थी, जिसके बारे में तमीम ने विचार भी किया था लेकिन उन्होंने अंत में इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ने बुधवार को ही सेलेक्शन कमेटी को अपने फैसले के बारे में बता दिया था लेकिन फिर टीम के कप्तान नजमुल होसैन शांतो ने भी उनसे फैसले पर विचार करने को कहा था. एक दिन और सोचने के बाद तमीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया और संन्यास का ऐलान कर दिया.
बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15,300 रन बनाने वाले तमीम ने दूसरी बार संन्यास का ऐलान किया है. इससे पहले उन्होंने जुलाई 2023 में भी रिटायर होने का ऐलान किया था. तब उन्होंने बोर्ड से तनातनी के बाद ये फैसला किया था लेकिन फिर तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद सिर्फ 24 घंटे में ही फैसला बदल दिया था. इसके बाद तमीम ने सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी. फिर अक्टूबर-नवंबर में उन्हें वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना था लेकिन उससे ठीक पहले वो चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें चुना नहीं गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका आखिरी मुकाबला साबित हुआ.
(खबर अपडेट हो रही है)