
बांग्लादेश के अंपायर शराफुद्दौला करेंगे सिडनी में अंपायरिंग (फोटो-Phil Walter-ICC/ICC via Getty Images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. वैसे इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो शायद भारतीय फैंस को पसंद ना आए. खबर ये है कि बांग्लादेश के अंपायर शराफुद्दौला को इस मैच में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. शराफुद्दौला सिडनी टेस्ट में ऑन फील्ड अंपायर होंगे. मेलबर्न टेस्ट में उनके एक फैसले ने खासा विवाद खड़ा कर दिया था. शराफुद्दौला ने मेलबर्न में थर्ड अंपायर थे और उन्होंने यशस्वी जायसवाल को आउट दिया था जिसपर काफी विवाद हुआ.
शराफुद्दौला ने मेलबर्न में क्या किया था?
शराफुद्दौला ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल को कैच आउट दिया था. पैट कमिंस की गेंद पर जायसवाल ने पुल शॉट खेला, गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में गई. ऑस्ट्रेलिया ने कैच की अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इस बल्लेबाज को नॉट आउट दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और फिर स्निकोमीटर में दिखा कि गेंद ने जायसवाल के बल्ले और ग्लव्ज़ दोनों को नहीं छुआ. लेकिन इसके बावजूद शराफुद्दौला ने यशस्वी को आउट दिया. शराफुद्दौला ने ये फैसला इसलिए दिया क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि गेंद जायसवाल के ग्ल्वज़ से लगकर थोड़ी धीमी हुई थी.
गावस्कर हो गए थे नाराज
मेलबर्न टेस्ट में कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर तीसरे अंपायर के फैसले पर भड़क गए थे. सुनील गावस्कर ने कहा था कि अगर तीसरा अंपायर टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर इस तरह के फैसले दे रहा है तो फिर इसका सहारा ही नहीं लेना चाहिए. भारतीय फैंस ने भी तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम चला दी थी.
शराफुद्दौला का अंपायरिंग करियर
शराफुद्दौला अबतक 24 टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर चुके हैं. वो 15 बार ऑनफील्ड और 9 मैचों में टीवी अंपायर रहे हैं. इसके अलावा वो 100 वनडे और 73 टी20 मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. शराफुद्दौला बांग्लादेश के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने 10 मैचों में 31 विकेट झटके हैं.