
आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी- देने वाला जब देता है, छप्पर फाड़ कर देता है. ये कहावत ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रहने वाली एक महिला पर बिलकुल सही बैठी. इस महिला के बैंक खाते में अचानक लगभग 57 करोड़ रुपए क्रेडिट कर दिए गए. उसे ये पता नहीं था कि इतने पैसे आए कहां से. लेकिन उसने अपनी बहन के साथ मिलकर इसे उड़ा दिया. शॉपिंग के साथ ही साथ उसने अपने लिए एक घर भी खरीद लिया. लेकिन अब उसके लिए ये पैसे मुसीबत बन गए हैं.
इस ऑस्ट्रेलियाई महिला के अकाउंट में अचानक ही £6.25 मिलियन क्रेडिट कर दिया गया था. मेलबर्न की रहने वाली Thevamanogari Manivel के अकाउंट में ये राशि एक क्रिप्टोकरेंसी एक्स्चेंज साइट Crypto.com द्वारा क्रेडिट किया गया था. मई 2021 में उसने इस साइट से कुछ लेन-देन किया था. इसमें कंपनी को उसे रिफंड में सौ डॉलर यानी करीब आठ हजार रुपए देने थे. लेकिन गलती से उन्होंने उसके अकाउंट में 57 करोड़ भेज दिए.
खूब की ऐश
कंपनी द्वारा मिले रिफंड की गड़बड़ी के बारे में महिला ने शिकायत भी नहीं की. उसने इन पैसों से अपनी बहन के साथ मिलकर खूब एन्जॉय किया. उसने यहां तक मेलबर्न में एक पांच बेडरुम का घर भी खरीद लिया. लेकिन सात महीने बाद कंपनी को अपनी गलती का अहसास हुआ. कोर्ट में अपनी फ़रियाद के साथ पहुंचे कंपनी को अब इंसाफ मिलने की उम्मीद है. कोर्ट ने महिला को घर बेचकर पैसे Crypto.com को लौटाने का ऑर्डर दिया है.
कंपनी ने मांगा इंट्रेस्ट
मनिवेल ने अपने खाते में आए सारे पैसे खर्च कर दिए हैं. लेकिन क्रिप्टोकरेंसी साइट की मांग है कि महिला उसे सारे पैसे सूद समेत लौटाए. वो अपने 57 करोड़ पर दस प्रतिशत का इंट्रेस्ट मांग रहा है. कंपनी के मुताबिक़, लीगल कॉस्ट भी उसे वापस मिलना चाहिए. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिए इंटरव्यू में कंपनी वकील जस्टिन लॉरेंस ने कहा कि सबसे पहले तो अगर किसी के खाते में अचानक इतने पैसे आते हैं, तो उसे इसकी शिकायत बैंक को करनी चाहिए. अगर ये आपके हक के पैसे नहीं हैं, तो आपको लौटाने ही पड़ेंगे.