चहल-धनश्री के तलाक पर लग गई मुहर, बांद्रा फैमिली कोर्ट ने सुनाया फैसला “ • ˌ

Chahal-Dhanshri's divorce is finalised, Bandra Family Court gives its verdictChahal-Dhanshri's divorce is finalised, Bandra Family Court gives its verdict
Chahal-Dhanshri’s divorce is finalised, Bandra Family Court gives its verdict

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: : क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर कोर्ट की मुहर लग गई है। मुंबई फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को इस केस में फैसला सुनाया। क्रिकेटर और उनकी पूर्व पत्नी दोपहर में बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे थे। बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देशानुसार यहां पर मामले की सुनवाई होनी थी। आईपीएल में चहल के पंजाब किंग्स के साथ कमिटमेंट को देखते हुए कोर्ट ने तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए थे। फैसले के वक्त चहल और धनश्री मजिस्ट्रेट के सामने मौजूद थे। पहले युजवेंद्र फैमिली कोर्ट पहुंचे थे। करीब एक घंटे के बाद धनश्री वर्मा भी वहां पहुंचीं। वकील ने बताया कि दोनों के बीच तलाक हो चुका है।

हाई कोर्ट ने दिए थे यह निर्देश
इससे पहले बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बुधवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा द्वारा तलाक की याचिका दायर करने के बाद कानूनी रूप से अनिवार्य छह महीने की अवधि से छूट देते हुए कुटुम्ब अदालत को बृहस्पतिवार तक उनकी तलाक अर्जी पर फैसला करने का निर्देश दिया था। जस्टिस माधव जमदार की एकल पीठ ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना है।

इतनी रकम में हुआ है सेटलमेंट
गौरतलब है कि दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपए में सेटलमेंट हुआ है। पहले ऐसी अफवाह थी कि एलिमनी के तौर पर चहल छह करोड़ रुपए देंगे। पिछले काफी समय से धनश्री और चहल के बीच तलाक की अफवाह उड़ रही थी। इन दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। डांस करते-करते दोनों करीब आए थे और फिर प्यार हो गया। चहल और धनश्री के तलाक की अफवाह के बीच युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आरजे महविश के साथ देखा गया था।

चहल के नाम है सबसे ज्यादा विकेट
बता दें कि इस आईपीएल सीजन में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। इससे पहले चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेल रहे थे। लेकिन मेगा ऑक्शन ने पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीद लिया था। इससे पहले चहल मुंबई इंडियंस, आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं। दाएं हाथ के इस गेंदबाज के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। चहल ने 160 मैचों में 7.84 की इकोनॉमी से 205 विकेट लिए हैं।