बजरंग दल के सदस्य सुहास को पहले मारी टक्कर फिर तलवार से काटा, PFI ने रची थी साजिश, NIA ने 11 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

बजरंग दल के सदस्य सुहास को पहले मारी टक्कर फिर तलवार से काटा, PFI ने रची थी साजिश, NIA ने 11 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

सुहास शेट्टी की फाइल फोटो

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बजरंग दल के सदस्य सुहास शेट्टी मर्डर केस में 11 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. यह चार्जशीट बेंगलुरु स्थित NIA की विशेष अदालत में दाखिल की गई है. चार्जशीट में आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम (UAPA), भारतीय न्याय संहिता 2023 और आर्म्स एक्ट 1959 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

बता दें कि सुहास शेट्टी की 1 मई 2025 को सात हथियारबंद हमलावरों ने सरेआम हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि पहले सुहास को इनोवा कार से टक्कर मारी गई थी फिर घायल अवस्था में उसे सरेआम तलवार से काट दिया गया था. इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी. सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस केस की जांच में सामने आया कि हमलावरों ने कई महीनों तक सुहास शेट्टी की गतिविधियों पर नजर रखी थी.

इन लोगों ने रची थी साजिश

NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि यह साजिश प्रतिबंधित संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के पूर्व सदस्य अब्दुल सफवान उर्फ कलावरु सफवान, नियाज, मोहम्मद मुसामिर, नौशाद और आदिल महरूफ ने रची थी. बताया गया है कि आदिल महरूफ ने इस हत्या के लिए फंडिंग की थी और अन्य आरोपियों को पैसे या पुरानी दुश्मनी का फायदा उठाकर शामिल किया गया था. NIA की चार्जशीट में कुल 11 आरोपियों के नाम शामिल हैं, जबकि एक अन्य आरोपी अब्दुल रज्जाक की जांच अभी जारी है.

समाज में भय और आतंक फैलाने के लिए मारा

NIA की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया था कि वे इस हत्याकांड से समाज में भय और आतंक फैलाना चाहते थे.
इसलिए इस वारदात को खुलेआम अंजाम दिया था. NIA ने बताया कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर मामले की जांच अपने हाथ में लेने वाली NIA को इस हत्या के पीछे एक बड़ी साजिश का पता चला. जिसके बाद NIA ने जांच तेज की और आरोपियों पर कार्रवाई की.