
औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सबको हिला कर रख दिया है. यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता, चाचा और बाबा पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता के शिकायती पत्र पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण कराया गया है, ताकि मामले की पुष्टि हो सके.
यह घटना कलयुग की एक ऐसी कहानी है जिस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है. नाबालिग ने पुलिस को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके साथ उसके ही परिवार के सदस्यों ने दुष्कर्म किया है. यह घटना इतनी गंभीर है कि समाज में रिश्तों की मर्यादा को भी तार-तार कर रही है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है. इस मामले ने समाज में चर्चा का विषय बना दिया है और लोगों के बीच न्याय की मांग उठ रही है. इस घटना से निश्चित रूप से यह साबित होता है कि कानून की पहुंच सभी तक होनी चाहिए, चाहे वह कितना भी करीबी रिश्तेदार क्यों न हो.
इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
औरैया के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने घटना को लेकर कहा, “27/12/24 को थाना बिधूना में एक पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया. इसमें पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसके परिवारजन जिसमें बाबा, पापा और चाचा द्वारा पिछले कई महीनों से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है. इस संबंध में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टया यह बात सामने में आई है कि पीड़िता दो माह की प्रेग्नेंट है. तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया जा रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.”