Baahubali: The Epic Box Office: बहुत हुआ कांतारा 1-Thamma, ‘बाहुबली’ ने 4 दिन में उड़ाया ऐसा गर्दा, इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का टूटा रिकॉर्ड

Baahubali: The Epic Box Office: बहुत हुआ कांतारा 1-Thamma, 'बाहुबली' ने 4 दिन में उड़ाया ऐसा गर्दा, इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का टूटा रिकॉर्ड

बाहुबली एपिक ने कितना कारोबार किया?

Baahubali: The Epic Box Office Collection: साल 2025 खत्म होने में बस 2 महीने का वक्त बचा है. जहां कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक भी देने वाली हैं. हालांकि, ‘कांतारा चैप्टर 1’ को छोड़ दिया जाए, तो उसके बाद रिलीज हुई कोई भी फिल्म कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई है. ऋषभ शेट्टी के भौकाल के आगे किसी का काम नहीं बन पाया. यूं तो आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म से उम्मीद काफी थी, पर उतना कलेक्शन नहीं रहा. जबकि साथ में ही रिलीज हुई एक दीवाने की दीवानियत भी सिर्फ बजट निकालने में कामयाब रही. अब अपनी बड़ी पिक्चर से पहले ही एस.एस राजामौली ने फिर से बाहुबली का एपिक वर्जन लोगों के लिए थिएटर्स में उतारा. जिसे आए 4 दिन हो गए हैं. फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है, जान लीजिए.

बाहुबली के दोनों ही पार्ट्स को अलग-अलग काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. पर इस बार दोनों को मिलाकर ‘बाहुबली:द एपिक’ लाई गई है. जिसने 4 दिनों में ठीक कमाई कर ली है. यूं तो उम्मीद हर बार ही ज्यादा रहती है. पर जानिए कितने करोड़ कमाए हैं और किस पिक्चर का रिकॉर्ड तोड़ा है?

‘बाहुबली:द एपिक’ ने चार दिनों में कितने कमाए?

सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक, ‘बाहुबली:द एपिक’ ने पहले ही रविवार को 5.85 करोड़ का कारोबार किया है. यानी संडे को तेलुगु से 3.6 करोड़ और हिंदी में 1.55 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि पहले दिन 1.15 करोड़ का बिजनेस हुआ था. जो दूसरे दिन बढ़कर 9.65 करोड़ पहुंच गया. लेकिन तीसरे दिन कमाई 7.3 करोड़ रही. जहां उम्मीद थी कि पहले संडे को कलेक्शन बढ़ेगा, पर उसके उलट कमाई में गिरावट आई है. इसी के साथ ही फिल्म ने भारत से अबतक 23.95 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि, पहले मंडे से फिल्म का कलेक्शन और कम हो जाएगा. क्योंकि वीकेंड पर ही कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई है.

हालांकि, पहले वीकेंड में फिल्म ने 25 करोड़ के आसपास पैसा कमा लिया है. लेकिन इसी के साथ ही फिल्म ने बाहुबली: द बिगिनिंग के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. यहां पिक्चर का पहले वीकेंड से टोटल कलेक्शन 22.35 रहा था. जबकि इस एपिक वर्जन की कमाई 23 करोड़ के आसपास है. बस फर्क इतना है कि अभी वाली फिल्म को एक दिन ज्यादा मिले हैं, जिसके चलते वीकेंड कलेक्शन ज्यादा हो गया है. देखना होगा कि वीक डेज में फिल्म कितने करोड़ का कारोबार करने में कमयाबी हासिल कर पाती है. या फिर अगले वीकेंड तक मामला ही खत्म हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *