'बालिका वधु' सीरियल की आनंदी अब बड़ी हो गई हैं. एक्ट्रेस ने इस किरदार से घर-घर में पहचान हासिल की थी. छोटी आनंदी को हर किसी ने काफी प्यार दिया. इसी किरदार के चलते उन्हें पसंद भी किया गया. अब अविका गौर ने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली है. न सिर्फ फैमिली, फ्रेंड्स और एक्टर्स… बल्कि उनकी शादी के गवाह करोड़ों लोग बने हैं.
टीवी की बेटी अविका गौर ने नेशनल टीवी पर ब्याह रचाया है. दोनों की शादी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में हुई है. जहां वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ हिस्सा ले रही थीं. इस दौरान शो में दूसरी जोड़ियां भी मौजूद रहीं. जिसमें हिना खान-रॉकी, रुबीना दिलैक-अभिनव, गुरु-देबिना समेत कई स्टार्स मौजूद हैं.
फैमिली के अलावा सेलेब्स और फैन्स ने भी अविका गौर और मिलिंद को आशीर्वाद दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि- बालिका से वधु तक… 28 साल की एक्ट्रेस की लाल रंग के जोड़े में तस्वीरें छा गई हैं. उनका लुक एकदम गुजराती ब्राइड वाला था.
लाल रंग के लहंगे के साथ ग्रीन ज्वेलरी पेयरअप की है. माथा पट्टी, ट्रिपल लेयर ज्वेलरी, हाथों में ग्रीन बैंगल्स और नथ में खूबसूरत लग रही हैं. हालांकि, शादी में उन्होंने अपना लुक मिनिमल ही रखा था. दरअसल अविका गौर की मेहंदी की भी काफी तारीफ की जा रही है. जो आर्टिस्ट वीना नागदा ने लगाई है. वो सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट हैं.
हालांकि, अविका गौर ने पति मिलिंद के साथ जो कपल तस्वीरें शेयर की हैं. उस पर लोग प्यार लुटा रहे हैं. एक दूसरे की मेहंदी को निहारते हुए कपल काफी प्यारे लगे. वहीं दूसरी तस्वीर में मिलिंद का हाथ थामे हुए नजर आईं. दरअसल शो में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही थी.
कपल की शादी की तस्वीरें पहले भी सामने आ गई थीं. लेकिन उन्होंने खुद अब शेयर की हैं. जिसमें सेलेब्स प्यार बरसाने के साथ ही बधाई देते हुए भी दिख रहे हैं. रश्मि देसाई, करण ग्रोवर, कृष्ण मुखर्जी, रिद्धिमा पंडित, फलक नाज समेत कई स्टार्स ने कमेंट किया है.
Avika दरअसल अविका गौर ने मिलिंद चंदवानी से 11 जून 2025 को सगाई की थी. सोशल मीडिया पर दोनों ने तस्वीर भी शेयर की थी. बताते चलें कि अविका और मिलिंद पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने सगाई करने का फैसला लिया. अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. Engagement