
इस खबर को शेयर करें
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच ने मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पांचवें दिन विराट कोहली के आउट होने पर कमेंटरी करते हुए ऐसी बात कही, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कैटिच ने कमेंटरी करते हुए ध्यान दिलाया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का दबदबा समाप्त हुआ और जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बने।
विराट कोहली जब चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए तब कैटिच ने कहा ‘मर गया किंग’। बता दें कि भारत को मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला था। विराट कोहली पर भारत को टेस्ट ड्रॉ कराने या जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी थी। मगर स्टार बल्लेबाज आखिरी दिन के पहले सेशन में अपनी कमजोरी पर आउट हो गए।
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद विराट कोहली के लिए बड़ा सिरदर्द बनी। मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर ही अपना शिकार बनाया। किंग कोहली के आउट होने से भारतीय फैंस खासे निराश हुए।
साइमन कैटिच ने क्या कहा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एसईएन रेडियो के लिए कमेंटरी कर रहे हैं। कोहली के आउट होने पर उन्होंने कहा, ‘मर गया किंग’। कैटिच ने साथ ही कहा, ”किंग विराट धीमे हो गए हैं। किंग बुमराह ने जिम्मेदारी उठाई है। कोहली खुद से ही निराश नजर आए। यह उनके लिए बड़ी पारी हो सकती थी। वह इस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय जिस स्थिति में है, वह बेहद खुश है।”
भारतीय टीम की करारी शिकस्त
कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने मैच ड्रॉ कराने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने लंच से टी ब्रेक तक भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया। तब लगा कि भारत मैच ड्रॉ कराने में कामयाब हो जाएगा। मगर टी ब्रेक के बाद ऋषभ पंत ने ट्रेविस हेड की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया।
यहां से भारत बैकफुट पर चला गया। आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने सात विकेट गंवा दिए। भारत को मेलबर्न में 184 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। अब उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना भी बेहद मुश्किल हो गया है।